बैकुण्ठपुर@निधि ने कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा को फोन कर कहा थैंक्यू सर

Share

  • निधि ने कहा धन्यवाद तहसीलदार साहब आप मुझे समय पर नहीं देते ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र तो मैं नहीं भर पाती बीएचयू का फॉर्म।
  • निधि का बीएचयू में लेना था दाखिला अंतिम तिथि में नायब तहसीलदार ने दीया ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र।
  • नायब तहसीलदार विभोर ने निधि को आय एंव निवास तो तहसीलदार श्रीकांत ने दिया ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र।
  • प्रशासन ने समझा निधि का दर्द बीएचयू में दाखिले की अंतिम तिथि के पहले उपलब्ध कराए प्रमाण पत्र।
  • निधि ने कहा आगे चलकर आईएएस बनकर जनता की सेवा करना मेरा सपना।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 08 मई 2022 (घटती-घटना)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनहित के लिए बहुत सारी नीतियां निकाली गई हैं। जिससे देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के या गरीब लोगों को सहायता मिल सके। वर्तमान में भारत सरकार ने सामान्य वर्ग के लोगों के लिए इसी प्रकार का एक कानून बनाया है जिसके अंतर्गत सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के माध्यम से 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जायेगा। अभी तक केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को ही आरक्षण दिया जाता है परन्तु जो सामान्य वर्ग के लोग है व गरीब परिवार से है उनको आरक्षण नहीं दिया जाता था। ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ का था जहा एक परिवार को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाना चाहता था ताकि मोदी जी की इस योजना के लाभ उसकी बेटी को मिल सके और बीएचयू में उसका दाखिला हो सके। यूं तो प्रशासन के आला अफसर अपनी ओर से आम जनता को राहत देने का हर संभव प्रयास करते हैं, उन्हीं में से एक हैं कोरिया जिले के युवा कलेक्टर कुलदीप शर्मा जो आम जनता के लिए सदैव प्रयासरत हैं। कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा के टीम में मनेन्द्रगढ़ राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार विभोर यादव के पास आय प्रमाण पत्र एंव निवास प्रमाण पत्र का दायित्व मिला हुआ है जिनके द्वारा सदैव यह प्रयास रहता है कि वो सभी आवेदनों को निर्धारित समय सीमा आवेदनों का निपटारा करें। नायब तहसीलदार विभोर यादव के पास जब निधी द्विवेदी के पिता उमेश द्विवेदी अपनी बिटिया निधि के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ निवास को अनिवार्य कर रहे हैं और उसके बिना प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाएगा। बिटिया निधी पढऩे में तेज है और उसका बीएचयू में आवेदन की अंतिम तिथि 06 मई है, जिसकी फरियाद लेकर गए तो नायब तहसीलदार विभोर यादव इस बात को समझे और आश्वासन दिए कि मेरी ओर से आपकी बेटी निधि के निवास प्रमाण पत्र को यथा संभव जल्द से जल्द जारी किया जाएगा। नायब तहसीलदार विभोर यादव ने आ रही तकनीकी समस्याओं के बाद भी नहीं रुके और हर संभव प्रयास कर आखिरकार निधी का निवास प्रमाण पत्र जारी किए। माना जाता है कि नायब तहसीलदार विभोर यादव दिन रात मेहनत कर प्रकरणों का समाधान करने प्रयासरत हैं।
मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार श्रीकांत पांडेय ने
जारी किया ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र

तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ श्रीकांत पांडेय के द्वारा तत्काल खोंगापानी हल्का पटवारी कुमुद पांडेय को उमेश धर द्विवेदी के आवेदन पर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। हल्का पटवारी कुमुद पांडेय ने अपने खराब स्वास्थ्य होने के उपरांत भी तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ के निर्देश के परिपालन करते हुए एक लडक़ी के बेहतर भविष्य का ध्यान रखते हुए खोंगापानी जाकर मौका मुयाना कर अपना जांच प्रतिवेदन तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ को दिया जिसके बाद निधि और प्राणेश को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र मिल सका। निधि और निधि के परिजन पटवारी कुमुद पांडेय सहित कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मनेंद्रगढ़ राजस्व अमले के कार्यों से काफी खुश हैं।
निधि ने कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा को काल कर कहा थैंक्यू सर
निधि के अभिभावक उमेश द्विवेदी पिछले कई दिनों से आवेदन कर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए परेशान थे जिस पर कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा को अपनी पूरी समस्या बताते हुए अपनी फरियाद पेश की गई। निधि को निवास और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र मिलने पर निधि ने कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा को काल कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
उमेश ने कहा एस प्रकाश, भोस्कर के बाद कुलदीप ही हैं जिले का चिराग
निधि के पिता उमेश धर द्विवेदी ने अपनी समस्या के समाधान पाकर कहा कि जिले में अब तक बहुत ही कम कलेक्टर आए हैं जो आमजनों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करते हैं। उमेश ने कहा एस प्रकाश ऐसे कलेक्टर हुआ करते थे जो आमजनों के हर समस्याओं का तत्काल निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते थे और उसका फालोअप भी किया करते थे। इसके बाद जिले में सिर्फ 04 महीने के लिए तेज तर्रार कलेक्टर भोस्कर विलास पासवान आए पर वे जिले में सिर्फ 04 महीने ही टिक पाए। भोस्कर विलास संदीपान आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने वाले दूसरे कलेक्टर हैं। जिले के वर्तमान कलेक्टर कुलदीप शर्मा जिले के चिराग हैं। ऐसे कलेक्टर जहां भी रहेंगे वहां आमजनों की समस्याओं का समाधान होगा और लोग खुश रहेंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply