पटना ,05 अक्टूबर 2021(ए)। बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन टूट गया है. आज कांग्रेस ने तारापुर और कुशेश्वर स्थान के लिए उम्मीदवार की घोषणा की. आरजेडी पहले ही दोनों सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को और कुशेश्वर स्थान से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है. आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है.
कांग्रेस से गठबंधन को लेकर आज ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का फैसला था कि हमलोग 2 जगह से चुनाव लड़ेंगे. हम लोगों ने कांग्रेस प्रभारी से पहले ही बात कर लिया था कि राजद चुनाव लड़ना चाहती है. ये उपचुनाव है, महागठबंधन में कोई दरार नहीं है.
Check Also
झाबुआ@रतलाम के पास मालगाड़ी के 8 डिब्बे डिरेल
Share दिल्ली-मुबई मुख्य रेलवे लाइन ठप,परिवर्तित मार्ग से चल रही ट्रेनेझाबुआ, 18 जुलाई 2022। मध्यप्रदेश …