भाजपा पार्षद ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 06 मई 2022(घटती-घटना)। नगर निगम अम्बिकापुर की जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद मधुसूदन शुक्ला ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि नगर पालिक निगम अम्बिकापुर को केन्द्र सरकार द्वारा अछुत जल आवर्धन योजना के तहत 106 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की गई। जिसके लिए नगर पालिक अम्बिकापुर के द्वारा डीपीआर बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया। राज्य सरकार द्वारा उक्त कार्य के क्रियान्वयन हेतु एजेन्सी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। उक्त कार्य दिसम्बर 2019 तक पूरा हो जाना था परन्तु अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। नगर निगम की कान्ग्रेस सरकार की दबाव के कारण तेजस कम्पनी पूर्ण एवं नोडल अधिकारी के द्वारा स्वीकृत डीपीआर के विरुद्ध कार्य कराया गया जिसके कारण इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए त्राही नाही कर रहे है। इस योजना के पूर्व तकिया फिल्टर प्लांट से प्रति दिन 1 करोड 70 लाख लीटर पानी की सप्लाई शहर अम्बिकापुर में हो रही थी उस समय शहर के लोगों को दोनो वक्त पर्याप्त पानी मिल रहा था। नगर निगम में शामिल नये वार्डों में पानी की समस्या हुआ करती थी, अद्भुत मिशन जल आवर्धन योजना के तहत घुनघुटा फिल्टर प्लांट से 1 करोड़ 50 लाख लीटर पानी प्रति दिन सप्लाई किया जा रहा है. इसके बावजूद शहर के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या से लोग परेशान है। अत जल आवर्धन योजना में पानी के 3 इंच 4 इंच 8 इंच के एसीपी पाइप पूरी तरह बदलकर डी0 आई0 पाइप लगाना था जिससे 100 प्रतिशत घरों में पानी का मीटर लग जाता व लोगों को 24 घन्टे पानी की सुविधा मिलती। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की समस्या के संबंध में भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल द्वारा अद्भुत जल आवर्धन योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व में भी ध्यान आकृष्ट कराया गया था परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई न ही समस्या का निराकरण किया गया है। शहर के शीतला वार्ड, सत्तीपारा, बाबूपारा मंगल पाण्डेय वार्ड, गंगापुर नमनाकला, भ_ापारा, मदर टेरेसा वार्ड, ब्रम्हपारा, नेहरू वार्ड में पानी की समस्या से जनता परेशान है। भाजपा पार्षद मधुसूदन शुक्ला ने नगर निगम आयुक्त निवेदन है कि शहर में व्याप्त पानी की समस्या से शीघ्र निजात दिलाने हेतु ठेका कम्पनी व नोडल अधिकारी को निर्देशित करें जिससे नगर की जनता को दैनिक कार्य क्त का पानी मिल सके। यदि शहर वासियों को पानी की समस्या से निजात नहीं मिलेगी तो भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल धरना प्रदर्शन व आंदोलन को बाध्य होगी।
Check Also
कोरबा@जिले के 119 पीवीटीजी युवा बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। …