रामानुजगंज@न्यायालय के आदेश के बाद जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता पर एफ आई आर दर्ज

Share


-नगर संवाददाता-
रामानुजगंज 06मई 2022(घटती घटना)।
जल संसाधन विभाग रामानुजगंज संभाग क्रमांक 2 में पदस्थ तत्कालीन कार्यपालन अभियंता के ऊपर रामानुजगज थाने में करोड़ों रुपए के ह्यूमन पाइप खरीदी मामले में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर न्यायालय के आदेश के बाद एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डी के सोनी ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग रामानुजगंज से आर आर सी ह्यूमन पाइप, चेन्नज स्टोन, बाउंडी स्टोन सप्लाई के बारे में जानकारी निकली गई थीं जिसमे पाया गया की बिना सामग्री खरीदी किए करोड़ो रूपए का भुगतान उमाशंकर राम कार्यपालन अभियंता द्वारा सप्लायर को कर दिया गया हैं जिसकी शिकायत की गई थी लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण डी के सोनी अधिवक्ता के द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामानुजगंज में अधिवक्ता रूपेश गुप्ता के माध्यम से धारा 156/3के तहत आवेदन पेश किया गया था जिसमे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामानुजगंज ने बहस सुनने के बाद और दस्तावेज अवलोकन करने के बाद 28 अप्रेल 2022 को थाना रामानुजगंज में उमाशंकर राम और संबंधित लोगो के खिलाफ 7 दिवस के अंदर प्रथम सूचना दर्ज कर मामले की जांच पूर्ण कर न्यायालय को अवगत कराए जाने का निर्देश दिया गया था। तत्पश्चात पुलिस ने 4 मई 20-22 को अपराध क्रमांक 145/2022 अंतर्गत धारा 420भारतीय दण्ड संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply