जगदलपुर@छाीसगढ़ की बेटी ने गोवा मे΄ जीता सुपरमॉडल मिस इ΄डिया का खिताब,नकसलियो΄ ने गोली मारकर की थी पिता की हत्या

Share


जगदलपुर, 04 मई 2022।
आज कल के युवा हर क्षेत्र मे΄ अपने परिवार और देश का नाम रोशन कर रहे है΄. शिक्षा से लेकर खेल जगत तक और तो और ग्लैमर की दुनिया मे΄ भी अब युवाओ΄ का काफी बोलबाला है. युवा अपनी काबिलियत से देश दुनिया मे΄ नाम कमा रहे है΄. ऐसी ही एक अच्छी खबर छाीसगढ़ के बस्तर से सामने आई है. बस्तर के युवाओ΄ ने ग्लैमर्स की दुनिया मे΄ भी कदम रखना शुरु कर दिया है.
छाीसगढ़ के बस्तर जिले के एक छोटे से गा΄व मे΄ पली बढ़ी लिपि मेश्राम ने बेहद ही कम उम्र मे΄ मिस इ΄डिया का खिताब अपने नाम कर लिया है. गोवा मे΄ ग्लैमरस स्टूडियो का΄टेस्ट का आयोजन किया गया था. लिपि मेश्राम बस्तर की पहली कम उम्र मे΄ सुपरमॉडल मिस इ΄डिया का खिताब जीतनेवाली युवती बन गई है. लिपि के पिता साल 2009 मे΄ लौ΄हडीगुड़ा मे΄ नकसली हि΄सा का शिकार हो गए थे. घर के सामने नकसलियो΄ ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिता के सपने को साकार करने और कुछ कर दिखाने की ललक से लिपि मेश्राम ने मॉडलि΄ग शो मे΄ हिस्सा लिया. ग्लैमरस स्टूडियो का΄टेस्ट मे΄ देश भर से आए प्रतिभागियो΄ को मात देते हुए पहली विजेता बन गई.
छाीसगढ़ की लिपि मेश्राम ने बताया कि अच्छे मुकाम पर पहु΄चने के लिए लक्ष्य होना जरूरी है. मै΄ने भी ऐसा ही एक ख्वाब देखा था और पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की. लिपि को बस्तर के ग्रामीण अ΄चल से उठकर शहरी माहौल मे΄ जाना पहले भारी लगा था. परिवार और दोस्तो΄ के सहयोग ने हौसला बढ़ाया. मुकाम पाने भिलाई पहु΄ची और ग्लैमरस स्टूडियो से जुडक़र ख्वाब बुनना शुरू किया. सभी का मार्गदर्शन मिलने पर बयूटी क΄पटीशन मे΄ शामिल होने की राह खुली. सलाह और सुझाव के साथ इस राह पर हिम्मत और लगन से निकल पड़ी. लिपि ने बताया कि क΄पटीशन मे΄ 4 राउ΄ड पास करने के बाद गोवा आने का निम΄त्रण मिला. गोवा मे΄ 4 दिनो΄ तक कई क΄पटीशन हुए और एक के बाद एक प्रतिभागी को पछाड़ते हुए छाप जजो΄ पर छोड़ी और मिस इ΄डिया का खिताब जीता.
लिपि को इस मुकाम तक पहु΄चने के लिए काफी स΄घर्ष करना पड़ा. बस्तर के छोटे से गा΄व से होने के कारण तवज्जो नही΄ मिलता था. लेकिन परिवार के सहयोग से हार नही΄ मानी और सभी बयूटी क΄पटीशन मे΄ हिस्सा लिया. काबिलियत के बलबूते इस मुकाम को हासिल किया. लिपि बयूटी क΄पटीशन मे΄ हिस्सा लेने के साथ-साथ आईएएस की भी तैयारी कर रही है. सोशल वर्कर के रूप मे΄ भी सेवा दे रही है. उसके काम को देखते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत बस्तर का ब्रा΄ड ए΄बेसडर भी बनाया गया है. लिपि सुपर मॉडल के साथ सि΄गर और आर्टिस्ट भी है. कई बार लिपि ने जगदलपुर और बड़े शहरो΄ मे΄ भी ओपन स्टेज परफॉमेर्΄स किया है.
छाीसगढ़ की लिपि मेश्राम की मा΄ का कहना है कि साल 2009 की घटना को याद करने से रूह का΄प जाती है. नकसलियो΄ ने लिपि के पिता विनय मेश्राम पर झूठे इल्जाम लगाकर घर के सामने ही तीन गोली मारी. गोली लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से मा΄ पूरी तरह टूट गई थी कयो΄कि लिपि और छोटे भाई की उम्र बहुत कम थी. उन्हो΄ने जीवन के कठिन समय मे΄ काफी स΄घर्ष कर लिपि को पढ़ाया और जि΄दगी बनाने की पूरी आजादी दी. पिता के सपने को भी साकार करने की हिम्मत दी. आखिरकार गोवा मे΄ आयोजित ग्लैमरस स्टूडियो का΄टेसट मे΄ मिस इ΄डिया का खिताब जीतने से सारे सपने साकार हो गए. लिपि की मा΄ की इच्छा है कि बेटी आगे बढक़र अ΄तरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले बयूटी क΄पटीशन मे΄ हिस्सा ले और विजेता बनकर बस्तर के साथ साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन करे΄.


Share

Check Also

जगदलपुर,@ पुलिस ने डॉन बने बदमाश की निकाली हेकड़ी

Share जगदलपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। जगदलपुर में डॉन बनने की तलब ने एक बदमाश को …

Leave a Reply