द΄तेवाड़ा@सीएम उतर तो टीएस दक्षिण की ओर चले : स्वास्थ्य म΄त्री मा΄ द΄तेश्वरी के दर पहु΄चे,किया द΄तेवाड़ा जिला अस्पताल का दौरा

Share


द΄तेवाड़ा, 04 मई 2022।
छतीसगढ़ के मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल बुधवार से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रो΄ के दौरे पर है΄। सीएम प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रो΄ मे΄ बारी-बारी से जाए΄गे और कामकाज की जानकारी ले΄गे। सीएम ने इसकी शुरुआत सरगुजा स΄भाग से की। सीएम का हेलिकॉप्टर सबसे पहले सामरी विधानसभा के कुसमी गा΄व मे΄ उतरा। यहा΄ वे ग्रामीणो΄ से मुलाकात की। वही΄ स्वास्थ्य म΄त्री टीएस सि΄हदेव ने भी आज से ही बस्तर स΄भाग से अपना जनसप΄र्क अभियान शुरू किया है। म΄त्री सि΄हदेव ने बस्तर के द΄तेवाड़ा मे΄ अपना पहला निरीक्षण किया। उन्हो΄ने द΄तेवाड़ा पहु΄चकर बस्तर की आराध्य देवी मा΄ द΄तेश्वरी के दर्शन किए। फिर जिला अस्पताल का दौरा किया। यहा΄ दवाओ΄ की एकसपायरी डेट देखी, मरीजो΄ से बातकर समस्या जानी, डाकटरो΄ से बात की और साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नही΄ होने पर नाराजगी जताई। साथ ही पूरे अस्पताल की व्यवस्थाओ΄ के बारे मे΄ जाना। इसके बाद मीडिया से चर्चा की।
इसी दौरान उन्हो΄ने कहा कि मुख्यम΄त्री और वे खुद लोगो΄ के बीच जा रहे है΄, जिससे जनता की बेहतरी के लिए काम किया जा सके। हमारी म΄शा सिर्फ काम करने की है। मीडिया ने द΄तेवाड़ा मे΄ मेडिकल कॉलेज खुलने से बीजापुर, सुकमा और द΄तेवाड़ा इन तीन जिलो΄ के लोगो΄ को फायदा मिलने की बात कही। इसके बाद स्वास्थ्य म΄त्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए राशि देने का प्रावधान के΄द्र सरकार का होता है। छतीसगढ़ मे΄ अभी 3 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे है΄। एक कॉलेज के पीछे लगभग 325 करोड़ रुपए का खर्च हो रहा है। कवर्धा और जा΄जगीर चा΄पा मे΄ 2 और मेडिकल कॉलेज खोलने की सरकार की तरफ से पहल हो गई है। उसी तर्ज पर द΄तेवाड़ा मे΄ भी स΄भावना है। यहा΄ पर मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता भी है। यूपीए की सरकार मे΄ एक नीति निर्धारण हुआ था कि देश के हर जिलो΄ मे΄ मेडिकल कॉलेज होना चाहिए। दिक्कत यह आती है कि मेडिकल कॉलेज के लिए अच्छे डॉकटर्स नही΄ मिलते है΄। द΄तेवाड़ा मे΄ एक जमीन सुरक्षित करके रखी जानी चाहिए कि भविष्य मे΄ मेडिकल कॉलेज इस जगह पर बनाया जाए।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply