अम्बिकापुर,04 मई 2022(घटती-घटना)।पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने के नाम पर लाखो की ठगी का शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण आज अंबिकापुर पहुंचकर रकम वापस दिलाने एसपी सरगुजा को ज्ञापन सौंपा। सरगुजा जिले के लखनपुर में एक व्यक्ति के द्वारा पीड़ितों को पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसकी शिकायत करने दर्जनों पीड़ित ग्रामीण आज अंबिकापुर पहुंचे। दरअसल पूरा मामला सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र का है लाखों की ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि लखनपुर में रहने वाले एक एजेंट के द्वारा पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने का झांसा देकर सालों से ठगता आ रहा है। जब पीड़ितों ने जमा पैसा वापस देने की बात कही तो ठग ने लोगों को घुमाना शुरू कर दिया पीड़ितों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा उन्हें फर्जी पासबुक दिया गया था जिसमें वह कुछ पैसे बचा कर अपने भविष्य के लिए जमा कर रहे थे मगर उक्त व्यक्ति के द्वारा बाद में उन्हें दिए गए पासबुक को भी वापस ले लिया क्या वही पीड़ित जब संबंधित पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो वह भी हैरान रह गए जब पोस्ट ऑफिस द्वारा बताया गया कि उनके नाम से कोई भी खाता या पासबुक पोस्ट ऑफिस में नहीं है। जिसके बाद लोगों को ठगी का अहसास हुआ और पीड़ितों के द्वारा उक्त व्यक्ति से पैसे की मांग करने लगे अंतत: रकम नहीं मिलने से परेशान लोगों ने आज अंबिकापुर पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपकर रकम वापस दिलाने की मांग की है वहीं ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि लखनपुर क्षेत्र में बहुत से ऐसे लोग हैं जो उक्त व्यक्ति के झांसे में आकर अपने भविष्य के लिए जमा कर रहे रुपए गवा चुके हैं वही लोगों के सामने अब चिंता खड़ी हो गई है लोगों ने बताया कि वह अपनी कमाई से पाई पाई जमा कर अपने भविष्य को संवारने का सपना देख रहे थे जो अब सपना ही रह गया है,,वहीं पुलिस के द्वारा मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …