-नगर संवाददाता-
कोरबा, 0३ मई 2022 (घटती-घटना)। एसईसीएल बिलासपुर के रविंद्र भवन वसंत विहार में सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा ,निर्देशक तकनीकी श्री मनोज कुमार प्रसाद एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी पी शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में वर्ष 2021-22 में उत्कृष्ट कार्य एसईसीएल के लिए विभिन्न क्षेत्रों को एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया ढ्ढ इसी के अंतर्गत इस वर्ष 2021-22 में कोरबा क्षेत्र ने 72.68 लाख टन कोल उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया, पिछले वर्ष की तुलना में 10.65 लाख टन अधिक कोल् उत्पादन कर 17त्न का ग्रोथ किया । 74.23 लाख टन कोल डिस्पैच कर 25त्न ग्रोथ दर्ज किया साथ ही नई सराईपाली खदान से भी लक्ष्य से अधिक कोल् उत्पादन किया गया ढ्ढ लगातार आठ वर्षों से मानिकपुर खदान को उत्पादन लक्ष्य हासिल करने पर ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए ग्रुप बी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ ,कोरबा क्षेत्र की सिंघली माइंस को भी अंडर ग्राउंड माइंस में पुरस्कार प्राप्त हुआ ढ्ढ इस अवसर पर कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री विश्वनाथ सिंह ने अपनी टीम अधिकारी एवं श्रमिक संघ पदाधिकारियों के साथ पुरस्कार प्राप्त किया एवं कोरबा क्षेत्र के सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को बधाई दी एवं उन्होंने कहा कि टीम भावना एवं सभी के लग्न एवं कठिन परिश्रम के कारण ही एसईसीएल कोरबा क्षेत्र ये सफलता प्राप्त हुई है , सभी बधाई के पात्र है ढ्ढ औधोगिक संबंध के लिए सम्पूर्ण एसईसीएल में कोरबा क्षेत्र को पुरस्कार प्राप्त हुआ, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री एन के पटनायक ने इसके लिए सभी श्रमिक प्रतिनिधियों को इसका श्रेय दिया एवं बधाई दिया ढ्ढ कोरबा क्षेत्र को बेहतर पर्यावरण प्रबंध ,सीएसआर ,नई खदानों के विस्तार के लिए पुरस्कृत किया गया, साथ ह सृष्टि महिला मंडल कोरबा को बेहतर कल्याणकारी कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया , जिसे अध्यक्षा श्रीमती कंचन बाला सिंह, श्रीमती श्वेता पंड्या एवं ज्योति राठौर ने पुरस्कार ग्रहण किया ढ्ढ कार्यक्रम में महाप्रबंधक मानिकपुर श्री दीपक पंड्या , खान प्रबंधक श्री एच के प्रधान , एस ओ माइनिंग श्री संजय मिश्रा ,श्री आर आर सिन्हा, श्री स्वप्निल सुमन , यामिनी सिंह , सुश्री किरण एवं कार्मिक प्रबंधक विनोद सिंह कोरबा टीम के साथ उपस्थित रहे ।
Check Also
कोरबा@तालाब डकार गया रेंजर, डेढ़ करोड़ के घपले में डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड भी सहभागी,कब होगी जाँच
Share कोरबा,06 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के जंगल,वन विभाग के चंद मैदानी और भ्रष्ट …