बैकुण्ठपुर@पत्रकारों के आंदोलन को मिल रहा जनसमर्थन, भाजपा से लेकर समाजसेवी दे रहे समर्थन

Share

  • पत्रकारों को जनसमर्थन मिलने से बृहद होगा आंदोलन।
  • पत्रकारों के आंदोलन को लेकर सरकार सकते में प्रशासन को लगा सकती है आंदोलन रोकने में:सूत्र।
  • सरगुजा संभाग का पत्रकार आंदोलन सबसे बड़ा आंदोलन माना जा सकता है।
  • पत्रकारों का जेल भरो आंदोलन का भाजपा ने किया समर्थन।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 02 मई 2022 (घटती-घटना)। पूरे प्रदेश में कलमकारों की कलम को कुचलकर उसका अस्तित्व मिटाने के प्रयास में सरकार, सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को सुरक्षा का वादा दे कर उससे मुकर गई और रक्षा का वादा करने वाले सरकार ही पत्रकारों के भक्षक बन गए हैं पत्रकारों पर वर्तमान सरकार कि प्रशासन ना जाने किस के इशारों पर पत्रकारों को कुचलने व जेल में डालने की कोशिश कर रही है जिसे लेकर पत्रकारों में काफी आक्रोश है पर यह आक्रोश पिछले 4 महीनों में इतना बढ़ गया है कि वह अब आंदोलन का रूप ले लिया है और पत्रकारों के इस आंदोलन में विपक्ष से लेकर लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है, जिससे पत्रकारों का आंदोलन वृहद होने जा रहा है अब तक का यह सबसे बड़ा आंदोलन हो सकता है पर प्रशासन इस आंदोलन को ना हो इसके लिए पूरा प्रयास करेगी पर पत्रकारों ने इस आंदोलन को करने का मूड बना लिया है। सरकार एक सुनियोजित योजना के तहत जुल्म अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार, अनैतिक कृत्य, मफियाओ के खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों को टारगेट कर एक के बाद एक झुठे अपराध दर्ज किये जाने के बाद सरगुजा संभाग सहित अन्य प्रदेश व देश के पत्रकारों ने 6 मई को जेल भरो आंदोलन का शंखनाद किया है इस दिन भारी संख्या में प्रदेश सहित देश के पत्रकार एकत्र होकर आंदोलन करेगे और पत्रकारो पर हो रहे उत्पीडन पर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगे, मजदुर दिवस पर सूरजपुर में भाजपा का प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रभारी संगठन राजा पाण्डेय ने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा तो वही जिलाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल ने पत्रकारो का 6 मई को होने वाले जेल भरो आंदोलन का समर्थन किया है और कहा कि काग्रेस सरकार का लोकतत्र से विश्वास उठ गया है मिडिया सहित आम लोगो की आवाज को दबा रही है जिससे जुल्म सितम से परेशान लोग अपने हक के लिये कुछ ना कर सके, प्रदेश की गोबर सरकार एक काला कानुन लाई है जिसमें अपने हक के लिये कोई धरना प्रदर्शन नही कर सकता, अगर सरकार 15 दिन में यह आदेश वापस नही लेती है तो 16 मई को भाजपा का जेल भरो आंदोलन कर हजारों की संख्या में गिरफ्तारी देगी।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply