Breaking News
??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@शहर पर्याप्त अव्यवस्था को लेकर भाजपाइयों ने नगर निगम का किया घेराव

Share

पुलिस से हुई झुमाझटकी…भाजपा महिला द्वारा निगम परिसर में चूडि़यां फेंक कर की नारेबाजी

अम्बिकापुर 04 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। नगर की बदहाल सड़कें चारों ओर धूल के साथ-साथ गंदगी व अन्य मुद्दों को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा ने नगर निगम का घेराव किया। आक्रोश किस कदर दिखा की कार्यकर्ता नगर निगम का गेट तोड़ने पर आमादा हो गए। यही नहीं पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को भी कार्यकर्ताओं ने गिरा दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं की जमकर झूमे झटकी हुई। वही भाजपा महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी काफी आक्रोशित देखे गए और निगम परिसर में चूडç¸यां फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदर्शनकारियों ने निगम व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 2 घंटे तक कार्यकर्ता नगर निगम के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
भाजपा का कहना है कि निगम की कांग्रेस सरकार बने 7 वर्ष हो चुके हैं। निगम की सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे आज तक पूरा नहीं की है। नगर की जनता ठगा महसूस कर रही है। नगर में लगभग सभी क्षेत्रों में समस्याएं व्याप्त है। भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल सामान्य सभा में समस्याओं के समाधान हेतु अवगत कराते रहा है। परंतु निगम की कांग्रेस सरकार सत्ता के मद में मस्त है। कांग्रेस की निगम सरकार चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार सम्पत्ति कर व समेकित कर आधा करें, शहर के सभी सड़कों का डामरीकरण कराया जावे, शहर की सड़कों को गड्ढा व धूल मुक्त करें, सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करे, नगर की जनता को 24 घंटे पानी दे। वर्तमान में अमृत निशन द्वारा सुबह शाम मात्र 20 मिनट ही पानी दिया जा रहा है, जल आवंधन धुनघुट्टा योजना का कार्य स्वीकृत डीपीआर (ड्राइन्ग, डिजाईन) के अनुरूप कराया जावे, एवं उक्त कार्य में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कराई जावे, प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी के पात्र हितग्राहियों का नियमानुसार लाटरी प्रद्धति से आबंटन किया जावे, ट्रासपोर्ट नगर के अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जावे। एवं ट्रासपोर्ट नगर शीघ्र प्रारंभ करें, शहर के बस स्टैंड से अवैध गुमटी को तत्काल हटाया जावे, प्रतिक्षा बस स्टैंड के व्यावसायिक काम्पलेक्स से छोटी रूट की बसों का संचालन प्रारंभ किया जाए जिससे वहा के दुकानदारों का जीविकोपार्जन हो सके, माहामाया पहाड़ के अवैध कब्जों को तत्काल हटाया जाये। आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना घटित हो रही है अतः आवारा पशुओं को रोका छेका करें। एवं नगर में शुअर पालन में प्रतिबंध कर जनता को राहत दें, शहर की सफाई व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है जिसके कारण नगर की जनता बीमार हो रही है। सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। सहित अन्य मांगे शामिल है।

बैरिकेट्स तोड़ पहुंचे मुख्य गेट तक

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत व्याप्त अव्यवस्था को लेकर भाजपा काफी उग्र देखा गया। पुलिस सुरक्षा को लेकर नगर निगम के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेट्स लगाए गए थे। वही मुख्य गेट को भी बंद कर दिया गया था। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेट्स को धक्का देकर गिरा दिया और मुख्य गेट तक पहुंच गए। यहां उग्र भाजपा कार्यकर्ताओं ने निगम के मुख्य गेट को तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की गई। पर पुलिस मुख्य गेट पर पूरी मुस्तैदी से तैनात रही इस कारण प्रदर्शनकारी गेट को तोड़ने में असफल रहे। इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूम्मा झटके भी हुई।

महिलाओं ने परिसर में फेंकी चूडि़यां

विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने निगम व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रही महिला मोर्चा ने नगर निगम एक काम करो चूड़ी पहना आराम करो जैसे विरोधी नारा लगा कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने नगर निगम परिसर में चूड़ी फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया।

निगम आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन

विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे अपने चेंबर में बैठे रहे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला व सीएसपी पुष्कर शर्मा ने नगर निगम के पीछे के रास्ते से सुरक्षा के बीच जाकर ज्ञापन दिलवाया। इस दौरान भाजपा ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं को दूर करने की मांग की है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply