Breaking News

अम्बिकापुर@ग्रामीणों का कम से कम विस्थापन हो इसका रखें ध्यान

Share


भाजपा सरगुजा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम के नेतृत्व में कलेक्टर से की मुलाकात

अम्बिकापुर,02 मई 2022(घटती-घटना)। विकासखंड अंतर्गत परसा केते कोयला खदान के विरोध में हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनरत ग्रामीणों की समस्याओं पर बातचीत कर उनका पक्ष रखने के लिए भाजपा सरगुजा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्टर सरगुजा से मिला। विदित है कि 2 मार्च 2022 से लगातार धरने पर बैठे ग्रामवासियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि कोल उत्खनन के पक्ष में फर्जी तरीके से ग्राम सभा का प्रस्ताव बनवाकर कर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई तथा कोल उत्खनन का कार्य शुरू किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा कोल उत्खनन की अनुमति प्राप्त करने में नियमों का पालन नहीं किया गया है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर सरगुजा के समक्ष ग्रामीणों का पक्ष रखा तथा ग्रामीणों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर समाधान करने की बात कही। बातचीत के दौरान कलेक्टर सरगुजा ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि प्रक्रिया में नियमों का पूर्णत: पालन किया जा रहा है। आगे भी इस प्रक्रिया में ग्रामीणों का कम से कम विस्थापन हो इसका ध्यान रखा जाऐगा। भाजपा प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर कलेक्टर सरगुजा ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन भी दिया है।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, भाजपा सूरजपुर जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, राजकुमार बंसल, मनीष सिंह, सर्वेश तिवारी, अनिल जायसवाल, सुनील बघेल, अमोघ कश्यप तथा हैप्पी सिंह शामिल थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply