अम्बिकापुर,02 मई 2022(घटती-घटना)।. लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम रायकला निवासी 26 वर्षीय जुगेश्वर यादव पिता सहनू यादव की बहन की शादी 11 मई को है। जुगेश्वर शनिवार को अपनी बहन की शादी का कार्ड वितरण करने बाइक से लमगांव की ओर गया था। वापस आने के दौरान भीमसेन चौक के पास अज्ञात बस ने उसे टक्कर मार दी। उसे गंभीर स्थिति में डायल 112 द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया और डायल 112 के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी परिजन को मोबाइल से दी। सूचना पर परिजन मेडिकल कॉलज अस्पताल अंबिकापुर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। रविवार की रात को संजीवनी 108 से परिजन उसे रायपुर ले जा रहे थे। एंबुलेंस में एक और मरीज था। रास्ते में कटघोरा के पास जुगेश्वर की स्थिति खराब हो गई। संजीवनी 108 के कर्मचारी स्थानीय शासकीय अस्पताल ले गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार की देर रात कटघोरा के पास स्थित शासकीय अस्पताल में जुगेश्वर को मृत घोषित करने के बाद संजीवनी 108 के कर्मचारी दूसरे मरीज को लेकर रायपुर चला गया। जबकि मृत जुगेश्वर के शव का पीएम तक वहां नहीं कराया गया। मजबूरन शव वाहन से शव लेकर परिजन पुन: मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। जब यहां पीएम कराने की बात सामने आई तो दूसरे अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए गए शव का पीएम कराने में परेशानी सामने आने लगी। इस दौरान मरीज के परिजन को पीएम कराने में लिए घंटो परेशान होना पड़ा।
