कोरबा@रेत के लिए शहरवासियों को करनी होगी जद्दोजहद

Share


एनजीटी से सर्वेश्वर एनीकट के नीचे रेत घाट के लिए चिन्हित स्थल को नहीं मिली मंजूरी


राजा मुखर्जी-
कोरबा, 30 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। निगम क्षेत्र के वार्डों को पाइप से घरों तक पानी पहुंचाने हसदेव नदी पर गेरवाघाट पुल के नीचे सर्वेश्वर एनीकट का निर्माण कराया गया है। इसके बाद से यहां के रेत घाट को बंद कर दिया गया है। वैसे भी पानी के भराव के बाद उत्खनन संभव नहीं था। इसी के मद्देनजर एनीकट के नीचे रेत घाट के लिए स्थल चिन्हित किया गया था, जिसे एनजीटी ने मंजूरी नहीं दी। शहर समेत उपनगर दर्री में होने वाले भवन निर्माण कार्यों के लिए रेत आपूर्ति गेरवाघाट से ही होती है। शहरवासियों के लिए दूसरा विकल्प सीतामढ़ी स्थित रेत घाट है। गेरवाघाट का रेत घाट एनीकट बनने के बाद से यहां से रेत उत्खनन बंद कर दिया गया है। अगर सीतामढ़ी स्थित रेत घाट की बात करें तो यहां से 356 क्यूबिक मीटर उत्खनन की मिली अनुमति मई में समाप्त हो जाएगी। ऐसे में इस घाट से रेत उत्खनन बंद हुआ तो शहरवासियों को रेत की किल्लत होगी। गेरवा रेत घाट बंद होने के बाद से बिचौलियों ने अवैध उत्खनन कमाई का बड़ा जरिया बना लिया है। बता दें कि गर्मी लगते ही मकान, भवन निर्माण कार्य में तेजी आ जाती है। इसी को देखते हुए रेत माफियाओं की सक्रियता बढ़ गई है। धनगांव, घमोटा जैसे जगहों में जेसीबी से रेत भरकर अवैध ढुुलाई हो रही है। खनिज अफसरों ने बताया कि शहर में दूसरा रेत घाट के लिए गेरवा सर्वेश्वर एनीकट के आगे चिन्हित स्थल को पर्यावरण संरक्षण ने मंजूरी नहीं दी है। अन्य वैकल्पिक घाट की तलाश जारी है। रेत के अवैध परिवहन और उत्खनन मामले में कार्रवाई की जा रही है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply