अम्बिकापुर@राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय में मनाया जाएगा अक्ती तिहार

Share

अम्बिकापुर, 29 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के अधिष्ठाता डॉ. पीके जायसवाल की अध्यक्षता में अक्ती तिहार आयोजन संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी समिति संयोजकों एवं सदस्यों को सूचित किया गया कि अक्ती तिहार का आयोजन राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, अम्बिकापुर प्रेक्षागृह में 3 मई को मनाया जायेगा। जिसमें 300 गौठान सदस्य, स्यवं सहायता समूह एवं कृषक आमंत्रित होंगे। कार्यक्रम में धान , मक्का, धनिया, पंखिया सेम के मिनी कीट एवं 15 गौठानों को 30 एकड़ के लिए मक्का, 10-10 एकड़ के लिए धान जीराफुल , अरहर, उरद एवं कंकोड़ा (खेक्सा) एमएलडी-1500 पौधे के साथ लीची एवं अन्य फलदार पौधे वितरित किये जायेंगे। स्प्रेयर-15 नग, लपेटा पाइप -15 बंडल, सीड ड्रम (60 किग्रा क्षमता)-15 नग कृषकों को प्रदाय किया जाएंगे। सभी कृषकों को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कृषि पंचांग साहित्य भी प्रदाय किये जाएंगे। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित वालीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, रंगोली, वाद-विवाद, कृषि प्रशोनोत्तरी, निबंध, गीत एवं कविता लेखन प्रति योगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को अक्ती तिहार कार्यक्रम के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा। परम्परागत बीजों को संरक्षित करने वाले कृषकों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। अध्यक्ष द्वारा सभी गौठान प्रभारियों को गौठान भ्रमण कर वहां संचालित स्वयं सहायता समूहों के सभी सदस्यों एवं गौठान कृषकों को आमंत्रित करने पशुचिकित्सा सेवायं, मत्स्यिकी एवं रेशम विभाग से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया एवं अक्ती त्यौहार में अधिक से अधिक कृषकों को सम्मलित होने की अपील किए। बैठक में राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, अम्बिकापुर, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विभाग, बीज एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …

Leave a Reply