अम्बिकापुर@जिला पंचायत सीईओ ने बरगद पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर सूनी ग्रामीणों की समस्याएं

Share

अम्बिकापुर, 29 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन उन्हें शिकायत का कोई मौका नहीं देना चाहता। यही कारण है कि 42 डिग्री की तपती धूप में भी जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है और लगातार जिला के आला अधिकारी गांव-गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण भी कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह ने लुण्ड्रा जनपद के कुन्दीकला गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में सभी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बरगद के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न तरह की समस्याओं से जिला पंचायत सीईओ को अवगत कराया। ग्रामीणों ने चरवाहा की संख्या 1 से बढ़ाकर 2 करने की मांग की। जिसको त्वरित संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम के सचिव को चरवाहा की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही नदीपारा ग्राम के एक ग्रामीण ने अपने गांव में लो वोल्टेज की समस्या बताई, जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से बात कर एक और ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया। साथ ही स्कूल भवन का मरम्मत करने के निर्देश दिए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply