कोरबा@किसी भी जाति,धर्म,समुदाय की लडक़ी के विवाह पर ₹5000 आशीर्वाद स्वरूप देने का लिया संकल्प

Share

कोरबा, 28 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने क्षेत्र में होने वाले किसी भी जाति, धर्म, समुदाय की लडक़ी के विवाह पर ₹5000 आशिर्वाद स्वरूप देने का संकल्प लिया है। अपने इस संकल्प पर आज से अमल करना शुरू भी कर दिया है। वही विधायक श्री केरकेट्टा ग्राम पंचायत बड़ेबांका में मसीह समाज के परमेश्वर कोर्राम संग ऊषा के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया और उपहार स्वरूप 5000/-( पांच हजार रुपये) प्रदान भी किये।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच पति विश्वनाथ कोर्राम ,दशरथ कश्यप, गणेश मरकाम,कन्हैया कश्यप, जागेश्वर कोर्राम तथा मसीही समाज के लोग,ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वही विधायक की इस अनुकरणीय पहल और संकल्प का ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने मुक्त कंठ से स्वागत और सराहना किया है। वही श्री केरकेट्टा ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र के लोग अभी भी काफी पिछड़े हुए हैं, उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोडऩा ही उनकी प्राथमिकता है। वही लगातार क्षेत्र में दौरा करते हुए प्राथमिकता से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रयासरत हैं ढ्ढ क्षेत्र की जनता के सुख और दुख में हमेशा साथ हैं। वही इसी कड़ी में उन्होंने क्षेत्र में किसी भी धर्म, जाति, समुदाय की बेटियों के विवाह कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित होकर अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से ₹5000 आशीर्वाद स्वरुप प्रदान करेंगे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply