??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@सरगुजा लू की चपेट में 6 वर्ष बात अप्रैल माह में अम्बिकापुर का तापमान पहुंचा 42 डिग्री

Share

अम्बिकापुर,28 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। सरगुजा में झुलसा देने वाली तेज गर्मी पड़ रही है। पूरा सरगुजा लू की चपेट में है। सूरज अपना रौद्र रुप दिखा रहा है। इससे पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। गुरुवार को अंबिकापुर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस दिन पिछले 6 वर्ष की तुलना में सबसे अधिक रहा। वर्ष 2016 के बाद इस अपै्रल में अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर पहुंचा है। जबकि अपै्रल के सर्वकालिक अधिकतम के उच्चतम होने का रिकार्ड 28 अपै्रल 1999 को 43.8 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोब सक्रिय होने का अनुमान है।
सरगुजा में झुलसा देने वाली तेज गर्मी पड़ रही है। पूरा सरगुजा लू की चपेट में है। अंबिकापुर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विज्ञानी एएम भट्ट ने बताया कि वर्ष 2016 के बाद इस वर्ष अपै्रल में अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा। 20 एवं 21 अपै्रल 2016 को 42.4 डिग्री था। इसके बाद अपै्रल महीने में 42 डिग्री तक तापमान नहीं पहुंचा था। इस वर्ष अपै्रल महीने में ही गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया है। तेज धूप व लू से लोग परेशान हैं। तापमान का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। रिकॉर्ड तोड़ तेज गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। घरों से बाहर निकलने में लोगों को परेशानी हो रही है। बढ़ती गर्मी के साथ ही बाजार में जूस व कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड बढऩे लगी है। तेज धूप से राहत के लिए लोगों ने गमछा, तौलिया, स्कार्फ से अपना चेहरा ढंकना शुरू कर दिया है। तेज धूप के कारण सडक़ों पर निकले राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं घरों पर कूलर-पंखों की हवा भी बेअसर साबित हो रही हैं। गर्मी के तेवर देखते हुए कई सामाजिक संगठनों ने शहर में प्याऊ खोल दिए हैं।
अम्बिकापुर अधिकतम के रिकॉड्र्स
28 अप्रैल 1999 – 43.8
30 अप्रैल 2009 – 43.7
19 अप्रैल 2010 – 43.4
27 अप्रैल 2000 – 43.2
30 अप्रैल 2001 – 43.0
28 अप्रैल 1970 – 42.9
26अप्रैल 2003 – 42.8
28 अप्रैल 1973 – 42.1
23अप्रैल 1980 – 42.0
18 अप्रैल 2004 – 42.0
28 अप्रैल 2022 – 42.0


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply