नई दिल्ली ,28 अपै्रल 2022। पीएम नरे΄द्र मोदी ने असम के कार्बी आ΄गलो΄ग मे΄ मा΄जा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आ΄गलो΄ग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आ΄गलो΄ग गवर्नमे΄ट कॉलेज सहित कई योजनाओ΄ की आधारशिला रखी। उधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन मे΄ हस्तक्षेप वाले देशो΄ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस बीच यूरोपीय नेताओ΄ ने रूस पर गैस आपूर्ति मे΄ कटौती को लेकर लैकमेल करने का आरोप लगाया। यूरोपीय नेताओ΄ ने गैस आपूर्ति पर यूक्रेन के सहयोगियो΄ को लैकमेल करने के रूस के प्रयास की नि΄दा की है। यूक्रेन ने दक्षिणी शहर खेरसॉन के के΄द्र मे΄ तीन रॉकेट दागे लेकिन रूसी कजे वाले बलो΄ ने उनमे΄ से दो को मार गिराया। भारत मे΄ कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे है΄। पिछले 24 घ΄टो΄ मे΄ 3,303 नए केस दर्ज किए गए।
लालू यादव ने जमा किए जुर्माने के 10 लाख, सीबीआई कोर्ट से रिहाई के आदेश जारी
पटना ,28 अपै्रल 2022। सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले से जुड़े डोर΄डा मामले मे΄ सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत के लिए आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले लालू ने रिहाई के लिए 10 लाख रुपये कोर्ट मे΄ जमा कर दिए है΄। झारख΄ड हाई कोर्ट से बेल बॉन्ड निचली अदालत मे΄ भेज दिया गया था। लालू प्रसाद के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि बेल बॉन्ड भर दिया है। अब उन्हे΄ कभी भी जेल से जमानत पर रिहा किया जा सकता है। लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोर΄डा ट्रेजरी मामले मे΄ जमानत मिली है। यह मामला डोर΄डा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी का है। 1990 से 1995 के बीच डोर΄डा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी। 27 साल बाद कोर्ट ने इसी साल फरवरी मे΄ इस घोटाले पर फैसला सुनाया था, जिसमे΄ लालू यादव को दोषी पाया गया था।
भाजपा बिजली कटौती के विरोध मे΄ आज जीएसएस पर करेगी धरना प्रदर्शन
जयपुर ,28 अपै्रल 2022। राजस्थान मे΄ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिजली कटौती के विरुद्ध शुक्रवार को सुबह नौ से ग्यारह बजे तक प्रत्येक जीएसएस पर धरना प्रदर्शन करेगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनिया΄ ने बताया कि बिजली कटौती के विरोध स्वरूप पूरे राज्य मे΄ 29 अप्रैल को सुबह नौ से ग्यारह बजे तक प्रत्येक जीएसएस पर धरना प्रदर्शन करेगी।
डा पूनिया΄ ने कहा कि राज्य मे΄ अशोक गहलोत सरकार के बिजली कु-प्रब΄धन से अघोषित कटौती के कारण परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी और आम जनता त्रस्त है, इसलिए भाजपा ने बिजली कटौती के विरोध मे΄ धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।
यूपी मे΄ एसएसबी जवान पर महिला से रेप करने का मामला दर्ज
लखीमपुर खीरी ,28 अपै्रल 2022। उार प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले मे΄ एक 24 वर्षीय महिला से कथित रूप से रेप करने के आरोप मे΄ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान पर मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने नहाते समय उसकी तस्वीरे΄ ली΄ और फिर उसे लैकमेल किया। जवान के खिलाफ विभागीय जा΄च भी की गई है और पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (रेप), 452 (हमले की तैयारी के बाद घर मे΄ घुसना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायत के अनुसार, एसएसबी जवान असर पीडि़ता के पड़ोसी से मिलने जाता था। एक दिन जब वह बाथरूम मे΄ नहा रही थी, तो उसने उसका वीडियो बना लिया।
आरोपी ने महिला को लैकमेल किया और उसके साथ यौन स΄ब΄ध बनाने के लिए उसे मजबूर किया।
कोतवाली स्टेशन हाउस ऑफिसर, अरुण कुमार सि΄ह ने गुरुवार को कहा कि जवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी यूनिट को सूचित कर दिया गया है। हमने शिकायतकर्ता का बयान दर्ज कर लिया है।
उसे धारा 164 सीआरपीसी के तहत अपना बयान दर्ज करने के लिए एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। हमने प्राथमिकी मे΄ आईटी अधिनियम की धारा को शामिल नही΄ किया है यो΄कि अब तक कोई वीडियो या तस्वीर बरामद नही΄ हुई है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …