-नगर संवाददाता-
सूरजपुर 27 अप्रैल 20-22(घटती घटना)। बेरोजगारी की स्थिति बहुत ही विकट है। यही वजह है कि अक्सर अपराध और ठगी के नए-नए फार्मूले भी ईजाद किए जाने की खबरें ज्यादा निकलकर सामने आ रही है। भीड़ में छिपे इन जालसाजों के निशाने पर अक्सर पढ़े-लिखे युवा ही होते है। वे उच्च-शिक्षित युवा जो देश के दूर-दराज हिस्सों से पढ़-लिखकर, रोजगार की उम्मीदें पाले हुए रोजगार की तलाश में निकल पड़ते है। सच्चाई यह है कि जब रोजगार नही मिलता तो खुद की जिंदगी बसर करने के लिए जालसाजी-ठगी के धंधे में उतारने से नहीं डरते। भले ही बाद में इसका अंजाम बुरा हो। इसी तरह का एक मामला सूरजपुर जिले कई जनपद क्षेत्र की महिलाओं ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर बुधवार को सेवादल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष छतर लाल सांवरे के नेतृत्व में महिलाओं ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर ज्ञापन में बताया है सुनियोजित तरीके से तीन एन जी ओ संस्था की स्थापना की गई थी पहले एक आस जन कल्याण संस्था दूसरा ओम शबरी सांई वेलफेयर सोसायटी तीसरा विविध शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के नाम से समूह तैयार किया गया था यह कि उक्त संस्थाओं के माध्यम से 800 लोगों से प्रति व्यक्ति 5500 रुपए सिलाई मशीन कार्य करने के नाम से जमा कराया गया एवं वर्मावास के लिए 350, यूनिट , हेतु प्रत्येक यूनिट से 10500/- रुपए लिया गया कम्प्यूटर शिक्षा के लिए 700 छात्रा से 6000/- प्रति छात्र की दर से पैसा लिया गया है । इसके अतिरिक्त गुरुकुल विद्या आश्रम बनाने के नाम पर ₹101 की राशि का एकत्रण पूरे सूरजपुर- जिले भर में इनाम का लालच देकर सूली कराया गया तथा डोनेशन के नाम पर बेड सीट व साड़ी कर्मचारियों से बेचवाया गया महिलाओं के द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोग की नियुक्ति प्रत्येक जिला शहर ग्राम पंचायत में की गई थी । जिस पर उनको प्रतिमाह वेतन देने का बात भी कहा गया था किंतु संस्था गठन के जय माह के बाद भी कोई वेतन भुगतान नहीं किया गया और ना ही हितग्राहियों को कोई रोजगार दिया गया है जितने भी लोगों से संगठन ने सिलाई कंप्यूटर शिक्षा हो तो पैसा लिए तो उनमें से किसी को भी कोई रोजगार शिक्षण कार्य नहीं किया गया है जब महिलाओं के द्वारा पैसा की मांग की जाती है तो संस्था के द्वारा पैसा वापसी करने में टालमटोल किया जाता है एवं बदतमीजी से बात किया जाता है धमकी भी दी जाती है नहीं देंगे तो क्या कर लोगे जिन लोगों से संस्था के द्वारा शुरू की गई थी उनके से अनेक गरीबी रेखा से जीवन यापन कर रहे हैं महिलाओं ने बताया कि ब्याज की दर से पैसा लेकर हम दिए हैं और आज भूखे सोने की नौबत आ गई है अपने खून पसीने की पैसा दे दिए और ना ही रोजगार मिला ना ही अब हमारी पैसा वापसी की जा रही है , जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए रकम वापस कराने के लिए महिलाओं ने मांग की और संबंधित संस्था के ऊपर कार्रवाई की मांग की है , ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष छतर लाल सांवरे , चंदा देवी , रीता, सविता, किरण, अंजलि राजवाड़े ,मानमती राजवाड़े, उमा दास सहित अन्य सैकड़ों महिला उपस्थित थे
Check Also
प्रतापपुर@प्रतापपुर में विधायक और पार्षद ने महिलाओं को वितरित किया योगा किट
Share स्वस्थ जीवनशैली के लिए दिया संदेशप्रतापपुर 24 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। आज नगर में आयोजित …