प्रशासनिक अधिकारियों ने समय सीमा के भीतर सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने दिए निर्देश
समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने पर होगी कार्रवाई
-नगर संवाददाता-
लखनपुर 27 अप्रैल 20-22(घटती घटना)।नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 27 अप्रैल दिन बुधवार की सुबह लगभग 11: 00 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें मुख्य रुप से प्रभारी एसडीएम सुश्री श्वेता सुमन ,एसडीएम अनिकेत साहू, थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रोबिंनसन गुडय़िा ,नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति धुर्वे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व पार्षद गण बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में आगामी पर्व ईद उल फितर को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई साथ ही केवरा तहसील कार्यालय से लेकर कुंवरपुर तक धीमी गति से हो रहे सडक़ निर्माण कार्य तथा ठेकेदार की लापरवाही तथा विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर प्रभारी एसडीएम सुश्री श्वेता सुमन एसडीएम अनिकेत साहू के द्वारा निर्माणाधीन एनएच के ठेकेदार तथा एनएच विभाग के अधिकारियों को समय सीमा के भीतर सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण करने समय-समय पर पानी का छिडक़ाव करने समय सीमा के भीतर नाली निर्माण करने सहित निर्माण स्थल पर सांकेतिक बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंनसन गुडय़िा ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि चिन्हांकन के अंदर वाहन व सामान रखें चिन्हांकन से बाहर वाहन खड़ा करने तथा सामान रखने पर कार्यवाही की बात कही साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन सडक़ के ठेकेदार प्रतिनिधि को सख्त लहजे में कहा कि निर्माणाधीन स्थल अपने कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात करें सडक़ निर्माण स्थल के पास जाम की स्थिति निर्मित ना हो जाम की स्थिति निर्मित होने तथा ड्यूटी में कर्मचारियों के तैनात नहीं होने पर कार्यवाही की बात कही गई है। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश सदस्य विक्रमादित्य देव जनपद उपाध्यक्ष अमित श्री देव एआइपीसी संभाग समन्वयक रणविजय सिंह देव नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल एल्डरमैन शराफत अली वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडे इरशाद खान ओबीसी जिला अध्यक्ष भाजपा राजेंद्र जयसवाल , बृज किशोर पांडे शमीम खान, दिनेश बारी, हासिम खान, जानिसार अख्तर, मनोज कुमार, पार्षद अमित बारी, पार्षद पवन भुइयां, मकसूद हुसैन, राहुल सिंह रमेश ठाकुर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नगर पंचायत के कर्मचारी गण मौजूद रहे
Check Also
अनूपपुर@13 नवम्बर को जिले क¸ी कई खदानों के समीप होगा धरना प्रदर्शन
Share ज्ञापन सौंप कर लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ ने आवाज की बुलंद -बागी कलम-अनूपपुर,12 …