प्रतापपुर@मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 75 जोड़े विवाह का परिणय सूत्र में बंधे

Share


-प्रदीप कश्यप-
प्रतापपुर ,27 अप्रैल 2022(घटती-घटना)
। मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम आज मां समलेश्वरी मंदिर प्रांगण में महिला बाल विकास द्वारा सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 75 जोड़े विवाह का परिणय सूत्र बंधन में बांधा गया तथा बाजा गाजे के साथ बारात एवं वर-वधू को विभिन्न प्रकार के सामान भी प्रदान किया गया। पूरे रीति रिवाज के साथ में सात फेरे लेकर नव युगल दंपति विवाह के बंधन में बंधे। इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह मुख्य अतिथि तौर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह में विशेषकर सम्मिलित हुए। जिन का भव्य स्वागत अभिनंदन करने के पश्चात उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा के कांग्रेस के सरकार में उच्च गुणवत्ता वाली सामान सहित वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुआ हूं। शादी विवाह में होने वाले अत्यधिक खर्च से बचाव के लिए सरकार ने सामूहिक विवाह का आयोजन रखा है जिससे धूमधाम से एवं शांतिपूर्वक रूप से विवाह संपन्न हो सके। दूल्हा दुल्हन को ढेरों आशीर्वाद सहित शासन से मिलने वाले योजनाओं का लाभ एवं सामान प्रदान किया गया। इस दौरान मंत्री ने चारों तरफ का जायजा भी लिए तथा दूल्हा-दुल्हन सहित उनके परिजनों से मुलाकात किए इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव अनिल गुप्ता शशि श्रीवास्तव जेपी श्रीवास्तव कंचन सोनी राजेश गुप्ता बनवारी गुप्ता सतीश चौबे मंच पर उपस्थित थे मंचासीन अतिथियों का स्वागत महिला बाल विकास के द्वारा भव्य किया गया इस दौरान महिला बाल विकास अधिकारी सरिता सिंह जिला महिला बाल विकाश कार्यक्रम अधिकारी चंद्र वेद सिसोदिया प्रतापपुर एसडीएम वजिबुल रहमान थाना प्रभारी किशोर केवट एसडीओपी ढिल्लो जी सहित भारी संख्या में ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंत्री ने दिखाया दरियादिली
ग्राम खजुरी के श्याम पैकरा एवं उसकी पत्नी जो कि दोनों नेत्रहीन है उनकी कुछ दिन पहले दोनों नेत्रहीन पति पत्नियों की शादी हुई थी। जिन्हें डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने 25 हजार रुपए के घरेलू सामान प्रदान करते हुए दोनों वर वधू को आशीर्वाद दिया जिस की खूब प्रशंसा की गई।


Share

Check Also

अनूपपुर@13 नवम्बर को जिले क¸ी कई खदानों के समीप होगा धरना प्रदर्शन

Share ज्ञापन सौंप कर लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ ने आवाज की बुलंद -बागी कलम-अनूपपुर,12 …

Leave a Reply