-नगर संवाददाता-
बतौली ,27 अप्रैल 2022(घटती-घटना)।भाजपा साइबर कार्य विस्तारक योजना के तहत आज सीतापुर विधानसभा के शक्ति केन्द्र विस्तारकों की महत्वपूर्ण बैठक पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के मुख्य आतिथ्य तथा सरगुजा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवम भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी व भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शक्ति केंद्र विस्तारकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम मुख्य वक्ता रामसेवक पैकरा ने कहा कि शक्ति केन्द्र विस्तारक अपने कार्य को दस दिन तक 100 घंटे काम करें.. उन्होने कहा कि पार्टी के लिए बूथ पर जूझने व संघर्ष करने वाला कार्यकर्ता ही हमारा असली कार्यकर्ता होता है.. ऐसे बूथ स्तर के कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण ही भाजपा की सरकार पिछले 15 सालों में तीन बार बनी है.. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि माननीय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म शताब्दी वर्ष में सभी कार्यकर्ताओं को 100 घंटा बूथ पर देना है, संगठन की कार्य योजना अनुसार 10 दिनों तक शक्ति केंद्र पर कार्य करना है, आगे उन्होंने विस्तारकों की कार्ययोजना को समझाते हुए बताया कि विस्तारकों को बूथ कमेटी का सत्यापन, पन्ना प्रमुखों का गठन सहित प्रदेश के प्रोफार्मा के अनुसार डाटा भरना है साथ हीं केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की बैठक तथा जन चौपाल आयोजित कर बूथों को सक्रिय करना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य सह वक्ता भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी ने कहा कि स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार व बूथ को जीवंत करने के दृष्टिकोण से शक्ति केंद्र विस्तारकों को बूथ में भेजा जा रहा है, बूथों की मजबूती के लिए 10=10 का समय विस्तारकों को देना है, इस योजना के तहत सीतापुर विधानसभा में कुल 120 विस्तारक शक्ति केन्द्रों में पहुंचेंगे..
कार्यक्रम के दौरान साइबर कार्य विस्तारक योजना के जिला प्रभारी सुश्री प्रिया सिंह ने इसके संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि साइबर विस्तारक पार्टी के दिशा निर्देशों को बूथ तक लेकर जाएंगे और मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री देवनाथ पैकरा ने एवम आभार प्रदर्शन बतौली मंडल अध्यक्ष रज्जूराम ने किया। इस अवसर पर
वरिष्ठ नेता राजाराम भगत, मुरारी लाल बंसल, जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, डीके पुरिया, चंद्रशेखर तिवारी, रोशन गुप्ता, प्रभात खलखो, अनिल अग्रवाल, श्रवण दास, रजनीश पांडेय, जमुना यादव, दुर्गाशंकर दास,ललिता तिर्की, विश्वविजय तोमर, निशांत गुप्ता, ईश्वर यादव, नरेंद्र पैकरा, नीतू गुप्ता, सूरज बहादुर यादव, पूनम गुप्ता, कलमु लकडा, तेजबल नागेश, विनोद सारथी, चूरामणि दास, सहित बतौली, मैनपाट, नवानगर, तथा सीतापुर मंडल के विस्तारक कार्यकर्ता उपस्थित थे..
Check Also
अनूपपुर@13 नवम्बर को जिले क¸ी कई खदानों के समीप होगा धरना प्रदर्शन
Share ज्ञापन सौंप कर लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ ने आवाज की बुलंद -बागी कलम-अनूपपुर,12 …