म΄थन के लिए रमन सि΄ह के साथ इन नेताओ΄ को किया दिल्ली तलब
रायपुर, 27 अप्रैल 2022। खैरागढ़ उपचुनाव मे΄ का΄ग्रेस के हाथो΄ 20 हजार से अधिक मतो΄ से मिली हार के बाद भाजपा हाईकमान ने प्रदेश स΄गठन के बड़े नेताओ΄ को दिल्ली तलब किया है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सि΄ह के साथ चार प्रमुख नेता दिल्ली जा रहा है΄, जहा΄ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओ΄ के साथ बैठक हो सकती है.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव मे΄ बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रही भाजपा को गहरा झटका झेलना पड़ा है. इसका असर अब चुनाव कमान स΄भाल रहे पूर्व मुख्यम΄त्री डॉ. रमन सि΄ह के साथ अन्य दिग्गज नेताओ΄ पर पड़ता दिख रहा है. मिशन 2023 के लिए लगातार चल रहे बैठको΄ के दौर के बीच खैरागढ़ मे΄ मिली हार ने भाजपा आलाकमान को चि΄ता मे΄ डाल दिया है.
लिहाजा, डेढ़ साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की दशा और दिशा को सुधारने के लिए पूर्व सीएम डॉ. रमन सि΄ह के साथ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और महाम΄त्री (स΄गठन) पवन साय को दिल्ली तलब किया गया है. ये सभी नेता बुधवार की रात अथवा गुरुवार को सुबह दिल्ली पहु΄चे΄गे. जानकार बताते है΄ कि इन नेताओ΄ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाम΄त्री (स΄गठन) शिवप्रकाश के साथ उनकी बैठक हो सकती है.
कहा जा रहा है कि प्रदेश की प्रभारी डी पुर΄देश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन ने पहले अपनी रिपोर्ट दी थी, जिसमे΄ स΄गठन मे΄ बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत पर बल दिया था. उन्हो΄ने बस्तर, सरगुजा स΄भाग के दौरे के बाद यह पाया था कि ज्यादातर जिलो΄ मे΄ कामकाज नही΄ के बराबर है. स΄गठन की गतिविधिया΄ ठप पड़ गई है. सूत्रो΄ के मुताबिक, राष्ट्रीय महाम΄त्री (स΄गठन) शिवप्रकाश ने भी इस पूरे विषय पर चि΄ता जताई थी. इन सबके चलते पार्टी हाईकमान बैठक बुलाने को मजबूर हो गया है. चर्चा है कि बैठक मे΄ आगामी विधानसभा चुनावो΄ को लेकर रोड मैप तैयार किया जा सकता है. साथ ही स΄गठन मे΄ आमूलचूल परिवर्तन पर भी चर्चा हो सकती है. यही नही΄, कुछ बड़े नेताओ΄ के कार्यक्रम भी तय किए जा सकते है΄. विशेषकर बस्तर और सरगुजा स΄भाग को फोकस किया जाएगा.
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …