अम्बिकापुर@जनसंवाद कार्यक्रम में समस्याओं के समाधान के लिए की जा रही पहल

Share

अम्बिकापुर,26 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। . सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, जन अधिकार परिषद के संयोजक त्रिभुवन सिंह एवं सहयोगी साथियों द्वारा निरन्तर जनसंवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान प्राप्त समस्याओं के संदर्भ में समाधान के लिए पहल की जा रही है। अंबिकापुर के पास डबरी पानी, बधिया चुवा जहां लगभग 90 घरों में 500 लोगों को पेयजल संकट और लो वोल्टेज विद्युत की समस्या से लोग परेशान हैं। जिस कारण गर्मियों में पीने का पानी और लो वोल्टेज के कारण भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जन अधिकार परिषद के नगर अध्यक्ष इश्तियाक बउवा खान एवं उनके सहयोगी साथियों ने समस्याओं के समाधान के लिए सहायक अभियंता अम्बिकापुर ग्रामीण राजेश जयसवाल से कार्यालय में संपर्क कर विस्तार से चर्चा किया। सहायक अभियंता ने विद्युत समस्या के समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही करने आश्वस्त किया है। चर्चा के दौरान विजय ठाकुर, नबी हुसैन, शत्रुघ्न ठाकुर, सुनील तिग्गा, मोहम्मद कुर्बान, मंसूर अली, सनाउल्लाह, दिलशाद, शौकत अंसारी, शिव लाल सोनी, ताज अंसारी, उपस्थित थे ।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply