उदयपुर,26 अप्रैल 2022(घटती-घटना)।। नि:शुल्क हड्डी जांच शिविर का किया गया आयोजन समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग द्वारा नि:शुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन 26 अप्रैल को उदयपुर बाजार में किया गया । शिविर का उद्घाटन मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सरीता महंत, पुर्व जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना भदौरिया ने किया । इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह ने डॉ तनय गोयल के इस सेवा कार्य को सराहते हुए बधाई देते हुआ कहा कि सेवा से बड़ा कोई घर्म नहीं है ,और भी उदयपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कि आवश्यकता है जिसमें हमारे उदयपुर के निवासियों को लाभ मिल सके। डॉ तनय गोयल ने कहा कि पुरा प्रयास रहेगा कि हर माह में ऐसे नि:शुल्क शिविर का आयोजन कराया जायेगा।
शिविर में हड्डियो से संबंधित सभी बिमारियों जिसमे जटील हड्डियों का ईलाज, घुटने का दर्द, हड्डी में मवाद बहना,टेढ़े मेडे जुड़ी हड्डियों का ईलाज, घुटने और कंधे का इलाज नि:शुल्क किया गया। जांच शिविर मे डॉ तनय गोयल द्वारा यह जांच और इलाज नि:शुल्क किया गया । डॉ तनय गोयल ने बताया है कि अगर किसी को ज्यादा तकलीफ़ हो और आपरेशन करना पड़ा तो आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क आपरेशन संकल्प हास्पिटल अंम्बिकापुर में किया जायेगा। इस निशुल्क जांच शिविर में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू, युवा समाजसेवी क्रांति रावत, कविता राजवाड़े, निशांत ठाकुर, रितुराज सिंह, जय नंदनी, अनिकेत,नीला साय नेहरू युवा केन्द्र केअनिता राजवाड़े, आकाश साहू, सहित अनेक लोगो ने अपना सक्रिय योगदान दिया। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने बताया कि नि:शुल्क हड्डी जांच शिविर सुबह 10 बजे से 1 तक चला जिसमें 27 मरीजों का नि:शुल्क जांच, दवा वितरण एवं उपचार किया गया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …