अम्बिकापुर,26 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। 6वीं राष्ट्रीय टारगेटबाल फेडरेशन कप प्रतियोगिता 22 से 24 अप्रैल 2022 तक मथुरा, उत्तर प्रदेश में आयोजित था। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टारगेटबाल बालिका टीम में सरगुजा जिला के बालिकाओं के दमखम व उत्कृष्ट प्रदर्शन के बदौलत पुल के लीग मैच में छत्तीसगढ़ 6-0 तेलंगाना, छत्तीसगढ़ 10-0 कर्नाटक, छत्तीसगढ़ 7-0 आंध्र प्रदेश को हराया। लीग के मैच में सामने वाले टीम को एक तरफा हरा कर मथुरा राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल जगह बनाया। छत्तीसगढ़ टारगेटबाल बालिका टीम सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु को 13-1 से हराकर फाइनल मुकाबले पहुंचे। फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ प्रदेश टारगेटबाल टीम की ओर से सरगुजा जिला के 6 बालिकाएं खेलते हुए सामने कि टीम को टक्कर देते हुए की कड़ी मुकाबला रहा। अंत: पीछले कई वर्षों का राष्ट्रीय विजेता टीम से उत्तर प्रदेश 6-5 स्कोर से हार गया और छत्तीसगढ़ टारगेटबाल टीम उपविजेता रही। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम की ओर खेलते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया और बेस्ट डायमंड खिलाड़ी के रुप में साक्षी भगत दिया गया। राष्ट्रिय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश टारगेटबाल बालिका टीम को सिल्वर मेडल जितने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष और रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदितेश्वर शरण सिंहदेव द्वारा खिलाड़ीयों को उत्कृष्ट प्रदर्शन का तारीफ़ करते हुए शानदार जीत की बधाई दी है।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …