अम्बिकापुर,26 अप्रैल 2022(घटती-घटना)।.भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह व किसान मोर्चा प्रभारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जनमेजय मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा सरगुजा ने नवा रायपुर में 112 दिनों से चले आ रहे आंदोलन को भूपेश सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक कुचले जाने के संदर्भ में जांच व उचित कार्रवाई करने हेतु भाजपा किसान मोर्चा सरगुजा ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा हैं। भाजपा के किसान मोर्चा के अध्यक्ष जनमेजय मिश्रा ने बताया कि पिछले 112 दिनों से नवा रायपुर के किसानो के द्वारा शांतिप्रिय आंदोलन संचालित किया जा रहा था, जिसमें किसानों की मांग थी की नया रायपुर के 27 गांवों के प्रभावित हजारों किसानों को कांग्रेस सरकार के वादा अनुरूप पूरा करें किसानों की मांग है कि पुनर्वास हेतु आवंटित 1200 वर्ग फिट बसाहट भूमि को व्यवस्थित करते हुए मुफ्त में आवंटित की जाए व मुआवजा की राशि वर्तमान बाजार मूल्य से 5 गुना अधिक किया जाए व इस किसान आंदोलन को किस नियम के तहत बलपूर्वक दबाया गया है। किन कारणो से रात्रि 3.30 मिनट पर उनका टेंट माईक हटाया गया है, राज्य सरकार इसे स्पष्ट करे तथा लगभग 60 किसानो की गिरफ़्तारी किन कारणों से की गयी इन किसानो का क्या दोष है। सरकार के द्वारा इस विषय पर कमेटी भी बनाया गई थी उस कमेटी का क्या निर्णय है ये सारे सवाल का जवाब प्रदेश की जनता जानना चाहती है। इस तरह सरकार की मनमानी और यह अलोकतंत्रिक कृत्य स्वीकार नही किया जायेगा किसानो की माँग पर विचार करते हुए सभी माँगो को पूर्ण किया जाये तथा किसानो पर इस तरह के बल प्रयोग की भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा निंदा करती है। और जब तक इस विषय का निराकरण नही हो किसानो के साथ पूरी पार्टी खड़ी रहेगी इस सम्बंध में कलेक्टर सरगुजा व पुलिस अधीक्षक सरगुजा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन में नवा रायपुर के हजारों किसानों के मांगो को जल्द से जल्द पूरा करते हुए आंदोलनरत किसानों को शासन प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक कुचले जाने के कृत्य पर जांच कर उचित कार्यवाही कराने की मांग की है। आज ज्ञापन सौंपने वालों में किसान मोर्चा जिला महामंत्री सोमनाथ सिंह, महामंत्री मनोज कंसारी, जिला उपाध्यक्ष काशी केसरी, जिला उपाध्यक्ष राजू पाण्डे,नछत्तर सिंह, अजय सिंह, धनंजय द्विवेदी, सुनील बघेल,धर्मेन्द्र जायसवाल,अमित पटेल, छोटे लाल माथुर,दिवश दुबे,संजू कश्यप, संजय एक्का,भूपेंद्र सिंह,मनीष सिंह,सुमित यादव सहित किसान मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …