अम्बिकापुर,25 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देशानुसार नवापारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं नि:शुल्क देंगे। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करने से बड़े अस्पतालों के चक्कर मरीजों को नहीं काटने पड़ेंगे एवं सुलभता से उन्हें सारी सेवाएं मिलेंगी। इस बाबत अधिष्ठाता राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव चिकित्सा महाविद्यालय ने पत्र जारी कर चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर जारी किया है। विशेषज्ञ चिकित्सक प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुब्रता दास प्रत्येक मंगलवार, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. संदीप त्रिपाठी, भेषज विशेषज्ञ डॉ. डॉ.रवि सोनी प्रत्येक बुधवार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम शंकर श्रीवास्तव प्रत्येक द्वितीय गुरुवार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति कुर्रे प्रत्येक सोमवार, जर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके सिन्हा प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय गुरुवार को अपनी सेवाए देंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने आम लोगों से अपील की है कि इस सेवाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लें एवं अपनी समस्याओं का निदान पाएं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …