अम्बिकापुर@पुलिस अस्पताल में पैथोलॉजी लैब का लोकार्पण

Share

अम्बिकापुर,25 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। पुलिस अस्पताल अम्बिकापुर में पुलिस परिवार की स्वास्थ्य सुविधा को बढाते हुये पैथोलॉजी लैब का लोकार्पण सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ। लैब का लोकार्पण में पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम कांबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, रेंज कमांडेण्ट राजेश पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाटनवार, कमांडेण्ट एसके कठौतिया, डॉ अम्बिका पटेल (मेडिकल ऑफिसर), डॉ. मयंक शर्मा (मेडिकल ऑफिसर), रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको व पुलिस अस्पताल एवं विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। जिसमें सर्व प्रथम डीएसपी अरविन्द मिंज का शुगर कोले स्ट्रॉल व अन्य जांच कर लैब प्रारंभ किया गया। पुलिस अस्पताल में लैब प्रारंभ होने से पुलिस कर्मचारियों व उनके परिवार जनों को अब खून जांच व अन्य जांच जिसमें ब्लड शुगर, पेशाब की जांच, हीमोग्लोबीन, टायफाइड, मलेरिया, प्रेगनेन्सी, वीडीआरएल ब्लड ग्रुपिंग, युरिन रूटीन व अन्य जांच के संबंध में अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply