अम्बिकापुर@चोरी की दो बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,24अप्रैल 2022(घटती-घटना)। चोरी की बाइक के साथ गांधीनगर पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा बाइक चोरी कर ले जाते समय पेट्रोल खत्म होने पर बाइक को झाड़ी में छिपाकर रखा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार शहर व आस पास के क्षेत्रों से बाइक चोरी होने की सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच नावापारा स्थित ग्रामीण बैक के समीप निवासी महेश कोटवानी ने गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 अपै्रल की सुबह घर के बाहर से उसकी बाइक क्रमांक सीजी 15 सीडी 2445 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। 24 अप्रैल को अमर पेट्रोल पंप के पीछे संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा झाड़ी से बाइक निकालते पुलिस पार्टी को नजर पड़ी। पुलिस को देखते ही संदेही बाइक छोडक़र भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 21 अपै्रल को ग्राम करता से बाइक चोरी किया था। तथा दूसरी बाइक 22 अपै्रल को अंबिकापुर नावापारा ग्रामीण बैंक के पास से चोरी ले जा रहे थे। पेट्रोल खत्म होने पर बाइक को अमर पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ी में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी सुनिल सोनपाकर पिता बुधराम उम्र 23 साल तथा प्रदुमन पिता कृष्ण बघेल उम्र 23 साल निवासी सूरजपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो बाइक जब्त की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply