कवर्धा @ झंडे को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद

Share


पथराव के बाद धारा 144 लागू


कवर्धा ,03 अक्टूबर 2021 (ए)। कवर्धा शहर के देवारपारा में निवासरत दोनों पक्षों में झंडे को लेकर आज विवाद हुआ। दोनों ही पक्ष त्यौहार से पहले शहर में अपने-अपने धार्मिक चिन्हों के प्रतीक के साथ-साथ सजावट कर रहे थे। मगर अशांति फैलाने वाले कुछ उपद्रवियों के कारण माहौल ख़राब हो गया और एक दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक लोहारा नाका चौक पर बने डिवाइडर पर लगे झंडे पर हक की लड़ाई शुरू हो गई हैं। झंडे पर हक जात्ताते हुए दो पक्षों के सैकड़ों लोग आपस में भीड़ गए। पहले झंडे को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। ये विवाद इतना बढ़ गया कि थाने के पास ही पथराव की स्थिति निर्मित हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। इस दौरान पुलिस बल दोनों पक्षों को समझाने लगी हुई थी,लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं था।
मामला कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट तक शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षो के लोग लहूलुहान भी हुए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
घटना की सूचना के तत्काल बाद थाना प्रभारी तत्काल टीम के साथ पहुंचे। उनसे भी बात नही बनी तो मामले की जानकारी उन्होंने अपने बड़े अधिकायियों को दी। समझाइश के बाद तब लोग नहीं माने तब माहौल बिगड़ता देख पुलिस को मौके पर हल्की लाठी चार्ज भी करना पड़ा। जिसके बाद लोग भाग खड़े हुए। अब पूरा शहर पुलिस में छावनी तब्दील हो गई है। साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और दंगाइयों को समझाइश देकर मौके से हटाया गया है।
कबीरधाम जिले में यह पहला मामला नहीं है जब दो पक्षों में लड़ाई हुआ हो। इससे पहले भी कवर्धा के आलाल चौक में ऐसी स्थिति निर्मित हो चुकी है। कबीरधाम जिले में बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने कवर्धा के अंतर्गत संचालित दुकानों को बंद करा दिया है। वहीं पुलिस हालात नियंत्रण में होने की बात कह रही है। जिला प्रशासन दोनों पक्षों को समझाने में जुटी हुई है।


Share

Check Also

गरियाबंद@ ओपन परीक्षा में बड़ी लापरवाही

Share 12 वीं की जगह 10 वीं का पेपर बंटा…3 जिम्मेदार अधिकारियों पर गिरी गाज…गरियाबंद,04 …

Leave a Reply