सूरजपुर@किसानों को केसीसी उपलब्ध कराने चलेगा विशेष अभियान

Share

सूरजपुर,2३ अप्रैल 2022(घटती-घटना)। भारत सरकार किसान भागीदारी प्राथमिकता द्वारा अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की परिधि में लाया जाना है। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे लाभार्थियों को जो केसीसी नहीं ले रहे है उन्हें केसीसी उपलब्ध कराने हेतु 24 अप्रैल 2022 से 01 मई 2022 तक विशेष अभियान चलाकर केसीसी उपलब्ध कराया जाना है। पंचायत विभाग के द्वारा 24 अप्रैल 2022 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है, जिसके एजेण्डा मे उक्त कार्य शामिल करते हुये अभियान प्रारंभ किया जाना है। उक्त अभियान को सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) किसान क्रेडिट कार्ड किसान भागीदारी प्राथमिकता से 24 अप्रैल 2022 से 01 मई 2022 तक जारी किया गया है।
किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन के समस्त संबंधित राजस्व, कृषि, पंचायत, सहकारिता, नाबार्ड, वित्तीय संस्थायें एवं अन्य विभाग समन्वय स्थापित कर विशेष शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की परिधि में लाना सुनिश्चित करते हुये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे लाभार्थियों को जो केसीसी नहीं ले रहे हैं, उन्हें केसीसी उपलब्ध कराने हेतु उनसे सम्पर्क एवं प्रचार-प्रसार करना होगा।
इस हेतु तहसीलदार एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सामुहिक रूप से दैनिक प्रगति प्रतिवेदन कार्यालय उप संचालक कृषि सूरजपुर को प्रतिदिन उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ हाईकोर्ट ने कहा…मृत महिला के परिजन को दे मुआवजा

Share बिलासपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत …

Leave a Reply