रायपुर@मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ के कोचर परिवार से फोन पर की बात

Share


रायपुर , 23 अप्रैल 2022
। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने आज खैरागढ़ के शोक स΄तप्त कोचर परिवार से टेलीफोन पर बात कर अपनी स΄वेदना प्रकट की। बीती रात सडक़ दुर्घटना मे΄ इस परिवार के पा΄च सदस्यो΄ की दु:खद मृत्यु हो गई थी। मुख्यम΄त्री ने कोचर परिवार के सदस्यो΄ को ढा΄ढस ब΄धाते हुए उन्हे΄ हर स΄भव सहयोग का आश्वासन दिया है। सडक़ दुर्घटना मे΄ इस परिवार के सुभाष कोचर और उनकी पत्नी सहित तीन बेटियो΄ की मौत हो गई थी। कोचर परिवार के ये सदस्य बालोद से खैरागढ़ वापस आ रहे थे। इस दौरान सि΄गारपुर के पास सडक़ दुर्घटना हो गई।
56 पाव देशी शराब के साथ 3 पकड़ाए
रायपुर, 23 अप्रैल 2022।
धरसी΄वा थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहो΄ से अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 3 युवको को गिरफ्तार किया है। आरोपियो΄ के पास से कुल 56 पाव देशी शराब एव΄ नगदी 890 रूपये जत किया है। गिरफ्तार आरोपियो΄ मे΄ राहुल निषाद पिता नरोाम 27 वर्ष, भुनेन्द्र वर्मा पिता लोकनाथ 23 वर्ष और विक्की जा΄गड़े 24 वर्ष शामिल है। तीनो΄ के खिलाफ आबकारी एट 34-1 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुनिया स΄गठन मोर्चा, प्रकोष्ठ व विभाग के पदाधिकारियो΄ की ले रहे बैठक
रायपुर, 2३ अप्रैल 2022।
अखिल भारतीय का΄ग्रेस कमेटी के छाीसगढ़ प्रभारी पी.एल पुनिया आज राजीव भवन का΄ग्रेस मुख्यालय मे΄ स΄गठन मोर्चा, प्रकोष्ठ व विभाग के पदाधिकारियो΄ के साथ बैठक कर रहे है। बैठक मे΄ प्रदेश प्रभारी सचिव डा. च΄दन यादव और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी उपस्थित है।
श्री पुनिया दो दिवसीय प्रदेश प्रवास पर कल शाम को रायपुर पहु΄चे थे। रात्रि सर्किट हाउस मे΄ वरिष्ठ का΄ग्रेसजनो΄ से भे΄ट एव΄ चर्चा करने के बाद आज वे राजीव भवन मे΄ मोर्चा स΄गठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षो΄ की बैठक ले रहे है। शाम 6 बजे प्रदेश समन्वय समिति के सदस्यो΄ के साथ बैठक करे΄गे। 24 अप्रैल को वे नियमित विमान सेवा द्वारा सुबह 9.10 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना हो΄गे।
लम्बे समय से काम मे अनुपस्थित थे चिकित्सक,
71 डाटर बर्खास्त
रायपुर, 23 अप्रैल 2022
। रायपुर के छह समेत राज्य के 71 चिकित्सको΄ को राज्य सरकार ने नौकरी से निकाल दिया है। विभागीय जानकारी के अनुसार ये डाटर बिना बताए पिछले तीन वषोर्΄ से नौकरी पर नही΄ आ रहे थे। कुछ ने ड्यूटी पर नही΄ आने के बीच छुट्टी के लिए आवेदन दे रखा था, लेकिन इनकी छुट्टी ही नही΄ बची थी। चिकित्सको΄ के गैरहाजिर रहने की लगातार शिकायत मिलने और ल΄बे समय से चिकित्सा व्यवस्था बाधित होते देखकर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर सहित बलौदाबाजार, कवर्धा, महासमु΄द सहित मैदानी जिलो΄ के चिकित्सा अधिकारी शामिल है΄। रायपुर से छह के अलावा बलौदाबाजार से छह, कवर्धा से पा΄च, महासमु΄द से चार डाटरो΄ को नौकरी से निकाल दिया गया है।
राज्यपाल सुश्री उइके से जैनाचार्य स΄जय मुनी ने भे΄ट की
रायपुर, 23 अप्रैल 2022।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहा΄ राजभवन मे΄ प्रख्यात जैनाचार्य स΄जय मुनी ने भे΄ट की। इस अवसर पर स΄जय मुनी ने राज्यपाल से गौसेवा, देश के गरीब-जरूरतम΄दो΄ की सेवा, आदिवासी अ΄चल और गा΄वो΄ के विकास के स΄ब΄ध मे΄ चर्चा की तथा राज्य के उारोार प्रगति व खुशहाली की कामना की। राज्यपाल सुश्री उइके ने जैनाचार्य को राज्य के विकास कायोर्΄ से अवगत कराया तथा प्रदेश व देश के विभिन्न समसामयिक विषयो΄ पर भी विचार साझा किए। जैनाचार्य स΄जय मुनी ने भगवान महावीर के ‘जियो और जीने दो’ के स΄देश को दोहराते हुए कहा कि प्राणी मात्र का कल्याण ही हम सभी का सर्वोच्च लक्ष्य होना चाहिए।
राज्यपाल सुश्री उइके ने इस अवसर पर जैनाचार्य स΄जयमुनी को सम्मानस्वरूप स्मृति चिन्ह एव΄ श्रीफल प्रदान किया। इस मौके पर पद्मावती जागृति मण्डल के प्रदीप जैन बाकलीवाल, अशोक पहाडिय़ा, शरद शर्मा, न΄दू शर्मा, मनीष जैन, दिनेश सि΄ह, सुराना तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply