अम्बिकापुर@मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के परफार्मेंस पर आदित्येश्वर हुए नाराज

Share


रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन एवं सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने ली स्वास्थ्य विभाग के जमीनी अमले की समीक्षा बैठक

अम्बिकापुर, 23 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन एवं सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के जमीनी अमले की समीक्षा बैठक ली। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के परफार्मेंस पर नाराजग़ी जताई। उन्होंने कहा कि बाज़ार वहीं लगते हैं जहाँ तक व्यापारियों एवं ग्राहक दोनों को पहुंचने के लिए व्यवस्था है, और इन्हीं क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिससे अधिकतर स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के सेंटर एवं हाट बाजार कैम्प भी लग रहे हैं, जिसके कारण परफार्मेंस काफी खराब है, मरीज हाट बाजार क्लिनिक में जाने की अपेक्षा हॉस्पिटल में जा रहे हैं। हम हाट बाजार क्लिनिक को कैसे पहुंचविहीन क्षेत्रों में, ब्लॉकों के सबसे अंतिम गाँव में जहां न उप स्वास्थ्य केंद्र हैं, न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वहां पर पहुंचायें और अंतिम व्यक्ति तक ईलाज की सुविधा दें यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए क्या करना होगा, कैसे हाट बाजार क्लिनिक को पहुंच विहीन क्षेत्रों तक ले जा सकते हैं, इस पर ऊपरी लेबल पर क्या करने की आवश्यकता है, मार्गदर्शन लीजिए और जरूरत के हिसाब से जहां जरूरी है वहां उसका उपयोग कीजिये। जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि फील्ड में जब हम विजिट के लिए जाते हैं, लोगों से बात करते हैं तो हाट बाजार क्लिनिक को लेकर रिस्पॉन्स अच्छा नहीं है। अब वह हॉस्पिटल नजदीक है उसके कारण नहीं है या फिर उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है, क्या कारण है, यह पता करने की जरूरत है। मेरा मानना है कि हाट बाजार क्लिनिक के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी साथ करें, नेत्र चेकअप, दांत चेकअप सहित और क्या ऐसी चींजें साथ में कर सकते हैं, उस पर भी ध्यान देने की जरूरत है, ताकि सरकार जिसके लिए यह राशि खर्च कर रही है, उसका प्रतिसाद अच्छा मिले।
डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट बनाने में हो रही लापरवाही
डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट बनाने में हो रही लापरवाही को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव काफी नाराज दिखें। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लगातार मुझे क्षेत्र से ऐसी जानकारी मिलती है, कई-कई सप्ताह तक लोगों को घुमाया जाता है। जो जरूरतमंद है किसी के साथ, परिवार के साथ यहां तक पहुंचता है, उसे तत्काल कमेटी द्वारा जांच कराकर एक-दो दिन में सर्टिफिकेट क्यों जारी नहीं किया जाता। यदि इसमें संलग्न चिकित्सकों को यह काम अच्छा नहीं लगता और केवल कुछ न कुछ बहाना बना कर उन्हें टालते हैं, ऐसे लोगों को कमेटी से हट जाना चाहिए। हम सारे गाईड लाइन का पालन करते हुए कम से कम जितना प्रतिशत विकलांगता है उसका सर्टिफिकेट तो जारी कर ही सकते हैं, फिर क्यों लोग यहां चक्कर काटते रहते हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि मुझे 15 दिन में जिले का लिस्ट चाहिए जिसमें जन्मजात डिसएबिलिटी, एक्सीडेंट से डिसएबिलिटी एवं वे बीमारियां जिन्हें डिसएबिलिटी की श्रेणी में सरकार ने माना है, ऐसे सारे लोगों का आंकड़ा 15 दिनों के अंदर एकत्र कीजिये और ब्लॉक लेबल पर कैम्प लगा कर सबका सर्टिफिकेट जारी करायें। ये जिम्मेदारी जिले के समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी की होगी। कोई यदि 30 साल का है, 45 साल का है और जन्मजाट डिसएबिलिटी है और अब तक उसका सर्टिफिकेट नहीं बना तो यह सारी सिस्टम और हम सब का फेलियर है कि हम काम करना ही नहीं चाहते। चिन्हांकन कर हमें खुद इस पर कार्य करना चाहिए, कोई हमारे पास आये तब सर्टिफिकेट बनायें, इससे पहले हम उन तक पहुंचे यह प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही दांत, आंख, एनीमिया सहित अन्य बीमारियों को लेकर टारगेट बेस पर कैम्प लगा कर कार्य करें। सिकलसेल के मरीजों को डाटाबेस तैयार कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ सहित स्वास्थ्य विभाग की सभी स्कीम का लाभ उन्हें दें।
परफार्मेंस खराब दिखी तो सब पर होगी कार्यवाही
हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत फील्ड में कार्यरत कई लोगों को खड़ा कर पूछा पिछले एक सप्ताह में कहां कहां कैम्प लगाया गया बताइये, एक सप्ताह में क्या-क्या कार्य किया। कई लोगों की जानकारी के आधार पर जब उपस्थित बीएमओ से जानकारी ली गई तो पता चला गलत जानकारी दी गई है। ऐसे लोगों को निर्देशित किया गया, एक महीने के अंदर फील्ड में परफार्मेंस दिखायें अन्यथा कड़ी कार्यवाही होगी। सीएमएचओ एवं संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य पी एस सिसोदिया ने बीएमओ सहित फील्ड कर्मचारियों से टारगेट बेस कार्य की जानकारी ली, परफार्मेंस ठीक नहीं होने पर जल्द सुधारने की नसीहत दी। साथ ही कहा कि यदि अगले बैठक में परफार्मेंस खराब दिखी तो सब पर कार्यवाही होगी। उन्होंने राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के योजनाओं के संचालन में परफॉर्मेंस नहीं देने पर कई लोगों को एक सप्ताह तो किसी को 15 दिन अंदर क्षेत्र में जाकर कार्य कर रिपोर्ट देने की बात कही है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, सरगुजा जिले के सभी ब्लॉकों के बीएमओ, बीपीएम, डीपीएम, डॉ अमीन फ़िरदौसी सहित हाट बाजार क्लिनिक योजना के संचालन में कार्यरत समस्त कर्मचारी उपस्थित थे


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply