अंबिकापुर 21 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। कायाकल्प योजना 2021-22 के अंतर्गत पुरस्कार प्राप्त करने हेतु जिले के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ने मूल्यांकन कर्ताओं के कसौटी पर खरा उतरने के भरसक प्रयास किया है। मूल्यांकन कर्ताओं की प्रतिक्रिया के आधार पर यहां के स्वास्थ्य केंद्रों को सभी पैरामीटर में बेहतर बताया जा रहा है।
विगत दिनों राज्य कार्यालय द्वारा गठित 6 सदस्यीय दल के द्वारा जिले के लिए चयनित 4 स्वास्थ्य केंद्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर का बाह्य मूल्यांकन किया गया। दल के द्वारा बाह्य मूल्यांकन 8 बिंदुओं के आधार पर किया गया जिसमें अस्पताल में साफ-सफाई, वार्डों में बेड संख्या, उपचार और संसाधन व्यवस्था आदि शामिल है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …