Breaking News

बैकुण्ठपुर@उद्यानिकी विभाग के अंदर स्थित गुलमोहर का पेड़ गिरने से चपेट में आए तीन लोग,एक की मौत

Share

  • एसडीएम बैकुंठपुर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर से जिला अस्पताल में घायलों से मिलने।
  • पेड़ गिरने से बिजली का टूटा तार तत्काल,बिजली विभाग को फोन दिया सूचना,नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा।
  • नपा को पेड़ गिरने के अंदेशे की सूचना दी गई 7 अप्रैल को फिर भी नपा ने नहीं दिया ध्यान आखिर हुआ हादसा।



बैकुण्ठपुर 20 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। नगर पालिका बैकुंठपुर के पुराने बाजार के समीप स्थित उद्यानिकी विभाग के अंदर लगा गुलमोहर का पेड़ काफी दिनों से झुका हुआ था जो कभी भी गिर सकता था जिसकी सूचना नगर पालिका को 7 अप्रैल को दी गई थी पर नगर पालिका ने समय पर ध्यान नहीं दिया आखिरकार वह पेड़ 20 अप्रैल को दोपहर गिर गया जिसमें 3 लोग उस पेड़ की चपेट में अगाए जिसमे एक की मौत हो गई एक की हालत गंभीर होने की वजह से अंबिकापुर रेफर किया गया है वही एक का पैर टूट गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर के बाजार पारा में के समीप स्थित उद्यानिकी विभाग के परिसर में गुलमोहर का पेड़ स्थित था जो 20 अप्रैल को अचानक गिर गया, जिसमें एक सब्जी व्यापारी व मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग उस पेड़ के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया, इसकी सूचना तत्काल विद्युत विभाग को दी गई जिस पर विद्युत विभाग ने तत्काल विद्युत आपूर्ति को बंद किया नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी, यदि सही समय पर विद्युत आपूर्ति को बंद नहीं होती तो तरंगत विद्युत तार के चपेट में आकर बड़ी घटना हो सकती थी, बैकुंठपुर के बाजार पारा में हुए हादसे के बाद एसडीएम बैकुंठपुर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर से तत्काल जिला अस्पताल में घायलों का हाल चाल जाना, वही बाजार पारा वार्ड के पार्षद ने नगर पालिका के सीएमओ को पेड़ की फ़ोटो भेजकर उसे कटवाने का अनुरोध किया था, बतया जारहा है की 7 अप्रैल को ही इसकी जानकारी दी थी, जिस पर सीएमओ ने चेक करवाने की बात कही थी पर ध्यान नहीं दिया गया, नगर पालिका सीएमओ की लापरवाही के कारण पेड़ राह चलते लोगो पर जा गिरा। खबर लिखे जाने तक मिली सुचना के अनुसार सब्जी व्यापारी बैजनाथ 52 वर्ष निवासी कसरा का इलाज के दौरान मौत हो गई, वही मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग जिस पर पेड़ गिरा था, उसमे से घायल विद्वान की स्थति गभीर होने के करना अंबिकापुर रेफर किया गया है वही दुसरे दुलारो सिंह ग्राम पंचायत चिल्का का पैर टूट गया है जिसका इलाज जिला अस्पताल बैकुंठपुर में हो रहा।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply