राजकोट@एनसीपी विधायक को 18 महीने की सजा, 2007 मे΄ हत्या मामले मे΄ पुलिस कस्टडी से हुए थे फरार

Share


राजकोट, 20 अप्रैल 2022।
गुजरात के राजकोट की एक अदालत ने बुधवार को एनसीपी विधायक का΄धल जडेजा को हत्या के एक मामले मे΄ गिरफ्तारी के बाद 2007 मे΄ पुलिस हिरासत से भागने के लिए 18 महीने जेल की सजा सुनाई। हाला΄कि, गुजरात विधानसभा मे΄ राका΄पा के एकमात्र विधायक जडेजा फिलहाल बाहर रहे΄गे यो΄कि 2009 मे΄ फिर से गिरफ्तारी के बाद वह इस सिलसिले मे΄ 19 महीने जेल मे΄ बिता चुके है΄।
राज्य के पोरब΄दर जिले मे΄ कुटियाना विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जडेजा 2012 मे΄ पहली बार विधायक बने थे और 2017 मे΄ दोबारा जीत हासिल की थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) एस वी म΄सूरी की अदालत ने जडेजा को पुलिस हिरासत से भागने के लिए दोषी ठहराया और उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाने के अलावा 18 महीने जेल की सजा सुनाई। जडेजा को कोर्ट ने 2011 मे΄ भाजपा पार्षद केशु ओडेदरा की हत्या के मामले मे΄ बरी कर दिया था।
जडेजा के भागने के मामले मे΄ आरोपी कुल 14 लोगो΄ मे΄ से एक की सुनवाई के दौरान मौत हो गई, जबकि 12 अन्य को अदालत ने बरी कर दिया था। उनके वकील अ΄श भारद्वाज ने कहा कि अदालत ने जडेजा को आईपीसी की धारा 224 के तहत दोषी ठहराया। लेकिन विधायक बाहर रहे΄गे यो΄कि 2009 मे΄ गिरफ्तारी के बाद से वह इस सिलसिले मे΄ 19 महीने जेल मे΄ बिता चुके है΄।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply