बे΄गलुरु@हुबली मे΄ भीड़ का भडक़ाऊ नारा-गुस्ताख़-ए-रसूल की एक ही सजा

Share

सर तन से जुदा; पुलिसकर्मियो΄ को भी जान से मारने की धमकी
बे΄गलुरु, 20 अप्रैल 2022।
सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कर्नाटक के हुबली मे΄ भडक़ी हि΄सा शा΄त होने का नाम नही΄ ले रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमे΄ भीड़ पुलिस थाने के आगे नारा लगाते हुए सुनाई दे रही है कि ‘गुस्ताख़-ए-रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा’। रिपोर्ट के मुताबिक एक मौलाना इस भीड़ का नेतृत्व कर रहा था और रोकने पर पुलिसकर्मियो΄ को भी जान से मारने की धमकी दे रहा था।
जानकारी के मुताबिक हुबली जिले का का΄ग्रेस अध्यक्ष अल्ताफ हल्लुर भी मौके पर मौजूद था। हाला΄कि उसका कहना है कि वो भीड़ को शा΄त कराने के मकसद से वहा΄ गया था। हल्लुर के मुताबिक उसने भीड़ से भडक़ाऊ नारे ना लगाने और घर चले जाने की अपील की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हुबली जिले मे΄ भडक़ी हि΄सा के बाद पुलिसकर्मियो΄ की कई गाडिय़ो΄ को जला दिया गया है, इसके अलावा अस्पताल और म΄दिर मे΄ भी तोडफ़ोड़ की गई है। इस घटना मे΄ 12 पुलिसकर्मियो΄ को चोट लगी है।
पुलिस ने बुधवार तक इस मामले मे΄ 200 लोगो΄ को हिरासत मे΄ लिया है। दूसरी तरफ राज्य की तमाम विपक्षी पार्टिया΄ बीजेपी के खिलाफ हमलावर है। उनका कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लोगो΄ की गिरफ्तारी के मामले को बीजेपी ने जिस तरह ठ΄डे बस्ते मे΄ डाल दिया वो सरासर गलत है। जेडीएस नेता तनवीर अहमद ने कहा कि पुलिस ने 200 लोगो΄ को गिरफ्तार कर जेल मे΄ डाल दिया लेकिन हम ये जानना चाहते है΄ कि या असली मुजरिम की भी गिरफ्तारी की गई या नही΄?
का΄ग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बीजेपी राज्य मे΄ कानून व्यवस्था की स्थिति खराब करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ हुबली हि΄सा की शुरूआती जा΄च मे΄ पता चला है कि हि΄सा पूरी तरह सोची समझी प्लानि΄ग के साथ की गई थी।
या है पूरा मामला?
अभिषेक हीरेमथ नाम के युवक पर आरोप है कि उसने तस्वीर के जरिए मक्का की मस्जिद पर भगवा झ΄डा लगा दिया था। ये तस्वीर वायरल हो गई इसके बाद से हि΄सा भडक़ उठी। आरोपी युवक को पुलिस ने तुर΄त गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मुस्लिम समाज के लोग ओल्ड टाउन पुलिस स्टेशन के बाहर बड़ी स΄ख्या मे΄ जमा हो गए और हीरेमथ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मा΄ग करने लगे। आरोप है कि इस दौरान भीड़ उस युवक को बाहर निकालने की मा΄ग करने लगी और फिर पुलिस स्टेशन पर पत्थरबाजी करने लगी।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply