कोरबा@केंद्रीय राज्यमंत्री ने वेट रिलिंग यूनिट का किया निरीक्षण

Share

कोरबा,19 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोसा धागाकरण के लिए कोरबा शहर में स्थापित प्रदेश के पहले वेट रिलिंग इकाई का किया निरीक्षण । इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने परिसर में कलेक्टर रानू साहू और जनप्रतिनिधिगण के साथ वृक्षारोपण भी किया। राज्यमंत्री चौबे ने रेशम विभाग के कोसाबाड़ी केन्द्र में पहुंचकर महिलाओं द्वारा कोकून से धागा निकालने के किये जा रहे काम का अवलोकन किया। उन्होंने रेशम विभाग के सहायक संचालक से केन्द्र में स्थापित वेट रिलिंग और बुनियाद रिलिंग इकाई के बारे में जानकारी ली। राज्यमंत्री चौबे ने इस दौरान केन्द्र में काम कर रही महिलाओं से भी बात की एवं कोसा धागाकरण से होने वाले आवक के बारे में भी जानकारी ली। कोसाबाड़ी केन्द्र में लगभग 45 महिलाएं वेट रिलिंग और बुनियाद मशीन से कोसा धागा निकालने के काम में संलग्न हैं। जिले के बुनकर उच्च गुणवत्ता के कोसा धागा के लिए चाइना और जापान जैसे देशों पर निर्भर थे। इस कमी को पूरा करने के लिए रेशम विभाग द्वारा वेट रिलिंग मशीन स्थापित किया गया है। इस मशीन से उच्च गुणवत्ता के कोसा धागा निकालने का काम महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। जिससे महिलाओं को प्रति माह अच्छी आमदनी हो रही है। केंद्र में ककून से निकाले गये धागा शत प्रतिशत टसर सिल्क होता है। इस दौरान रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, एसडीएम कोरबा हरिशंकर पैकरा, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply