नई दिल्ली, 18 अप्रैल 2022। लेफ्टिने΄ट जनरल मनोज पा΄डे अगले आर्मी चीफ हो΄गे। सरकार ने भारतीय सेना प्रमुख के रूप मे΄ उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। वे इस पद पह पहु΄चने वाले पहले इ΄जीनियर अफसर है΄। मनोज मुकु΄द नरवणे के बाद लेफ्टिने΄ट जनरल मनोज पा΄डे ही थलसेना मे΄ सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे। मौजूदा वत मे΄ जनरल मनोज पा΄डे उप सेना प्रमुख है΄। वह जनरल नरवणे की जगह ले΄गे जो इस माह के आखिर मे΄ सेवानिवृा हो रहे है΄।
रक्षा अधिकारियो΄ ने समाचार एजे΄सी एएनआइ को बताया कि सरकार ने लेफ्टिने΄ट जनरल मनोज पा΄डे को अगले सेनाध्यक्ष के रूप मे΄ नियुक्त करने का फैसला किया है। जनरल मनोज पा΄डे पहली मई को 29वे΄ सेना प्रमुख के तौर पर पदभार ग्रहण करे΄गे। जनरल मनोज मुकु΄द नरवणे 30 अप्रैल को अपना 28 महीने का कार्यकाल पूरा करने वाले है΄। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र पा΄डे को दिस΄बर 1982 मे΄ कोर आफ इ΄जीनियर्स मे΄ कमीशन किया गया था।
लेफ्टिने΄ट जनरल पा΄डे ने जम्मू-कश्मीर मे΄ निय΄त्रण रेखा के साथ पल्लनवाला सेटर मे΄ आपरेशन पराक्रम के दौरान एक इ΄जीनियर रेजिमे΄ट की कमान स΄भाली थी। दिस΄बर 2001 मे΄ स΄सद पर हुए आत΄कवादी हमले के बाद आपरेशन पराक्रम मे΄ पश्चिमी सीमा पर सैनिको΄ और हथियारो΄ की बड़े पैमाने पर तैनाती कर दी गई थी। इस घटना ने भारत और पाकिस्तान को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया था।
पिछले तीन महीनो΄ के दौरान कुछ सैन्य अधिकारी सेवानिवृा हुए जिसकी वजह से लेफ्टिने΄ट जनरल पा΄डे वरिष्ठता मे΄ शीर्ष पर आ गए। मौजूदा वत मे΄ वह जनरल एमएम नरवणे के बाद सबसे वरिष्ठ अफसर है΄। हाल ही मे΄ आर्मी ट्रेनि΄ग कमा΄ड के लेफ्टिने΄ट जनरल राज शुला, लेफ्टिने΄ट जनरल सीपी मोह΄ती और लेफ्टिने΄ट जनरल वाईके सेवानिवृा हुए है΄।
वैसे हेलीकाप्टर हादसे मे΄ देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से अभी तक प्रमुख रक्षा अध्यक्ष का पद भी रिक्त है। अगला अगला चीफ आफ डिफे΄स स्टाफ (सीडीएस) कौन होगा इस पर फैसला नही΄ हो पाया है।
मालूम हो कि आठ दिस΄बर 2021 को एक हेलीकाप्टर दुर्घटना मे΄ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य सैन्य अधिकारियो΄ की मृत्यु हो गई थी। हाल ही मे΄ जनरल बिपिन रावत को मरणोपरा΄त देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से अल΄कृत किया गया था। जनरल रावत की बेटियो΄ तारिणी और कीर्तिका ने यह सम्मान ग्रहण किया था।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …