जनकपुर@कलश यात्रा निकालकर मनाई गई हनुमान जयंती

Share


-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 17 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)।कोरिया के वनांचल क्षेत्र विकासखंड भरतपुर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जनकपुर में हनुमान जयंती। जहां सैकड़ों की संख्या में लोग कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। इस कलश यात्रा में बालिकाएं,महिलाएं और पुरुषों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया, भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। कलश यात्रा जनकपुर के हनुमान मंदिर से निकलते हुए जनकपुर मुख्य मार्ग होते हुए इंद्रप्रस्थ स्टेडियम तक पहुंची। जिसके बाद कलश यात्रा वापस हनुमान मंदिर पहुंची, इस कलश यात्रा में भक्तगण जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया।जिसके बाद खिचड़ी और हलवा का प्रसाद वितरण किया गया। जहां आरती उपरांत भंडारा भी किया गया। यह आयोजन नवदुर्गा उत्सव समिति जनकपुर द्वारा धूमधाम से मनाया गया


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@क्या जंगलों की सुरक्षा की जवाबदेही तय होगी या हर साल इसी तरह सरकारी योजनाएं जलती रहेंगी?

Share मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में जली वन संपदा की जांच में उतरा सीसीएफ का उड़नदस्ता,कक्ष …

Leave a Reply