बैकु΄ठपुर@बॉलीवुड कलाकारों ने कोरिया पुलिस के निजात नशा मुक्ति अभियान के लिए की अपील।

Share


अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार गायक कैलाश खेर व छोटे पर्दे के अभिनेता भगवान तिवारी ने की अपील।

बैकु΄ठपुर 02 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पूरे जिले में “निजात” नाम से नारकोटिक्स नशे के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने पूरे जिले को नारकोटिक्स मेडिकल नशे से मुक्त कराने का संकल्प लिया हुआ है वहीं वह पूरे जिले के पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से आम जन सामान्य को अभियान से जोड़कर मेडिकल नशे से दूर रहकर अन्य को भी इस नशे से दूर रहने की समझाइस देने के प्रति जागरूक करने के निजात अभियान को गति दे रहें हैं।
पुलिस अधीक्षक के निजात नशा मुक्ति अभियान का जिले में काफी असर भी देखा जा रहा है वहीं इसकी सभी तरफ सराहना भी हो रही है क्योंकि कहीं न कहीं आज जिले में इस मेडिकल नशे के कारोबार ने इतना फैलाव प्राप्त कर लिया था कि जिले के छोटे छोटे गांव तक इसकी उपलब्धता व इसका व्यवसाय किया जाने लगा था वहीं इस नशे के आदि बनकर नवयुवक कम उम्र में ही अपना भविष्य बर्बाद कर रहे थे और नशे की लत को पूरा करने खुद भी इसका व्यवसाय आरंभ कर अन्य को भी अपने उम्र के इस नशे से जोड़ने का काम कर रहे थे,एक तरह से यह एक ऐसा गंभीर विषय आज की युवा पीढ़ी के लिए बन जा रहा था जिससे युवा पीढ़ी पूरी तरह बर्बादी के कगार पर पहुंचता जा रहा था। कोरिया पुलिस अधीक्षक ने अपने कोरिया जिले में पदस्थापना पश्चात ही जिले में जारी इस व्यवसाय व इसके नशे में गिरफ्त युवापीढ़ी के बारे में चिंतन मंथन किया और उन्होंने यह ठाना की कोरिया जिले के युवापीढ़ी को बचाना है तो निजात अभियान के माध्यम से मेडिकल नशे के कारोबार का ही समूल विनाश करना होगा वहीं लोगों को प्रत्येक स्तर पर जाकर जागरूक करते हुए इस नशे से दूर रहने की समझाइस देकर भी इसके विनाश का रास्ता तय किया जा सकता है। आज कोरिया जिले के पुलिस कप्तान के इस अभियान को काफी सफलता मिल रही है अब लोग खुद ऐसे व्यवसाय से जुड़े लोगों की सूचना पुलिस को देकर उनके विरुद्ध कार्यवाही तय कराने में पुलिस की मदद कर रहें है वहीं लगातार इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की बड़ी तादाद में गिरफ्तारी भी इस अभियान की सफलता की कहानी खुद बयां करती नजर आ रही है।

बॉलीवुड कलाकारों ने भी कोरिया पुलिस के निजात अभियान के लिए लोगों से की अपील

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बालीवुड के सूफी गायक कैलाश खेर ने भी आगे आकर कोरिया पुलिस के निजात मेडिकल नशे के खिलाफ जारी अभियान को लेकर आमजनों से अपील की है वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरिया पुलिस का निजात अभियान काबिले तारीफ अभियान है और अभियान की सराहना भी की वहीं उन्होंने अपील करते हुए आम लोगों से यह भी कहा कि जिंदगी को हां कहें ड्रग्स को ना कहें और कोरिया पुलिस का सहयोग करें, जिंदगी को खूबसूरत बनाने में आगे आकर इस अभियान को सभी को सफल बनाने आगे होगा।आप सुखी तो देश सुखी जी सुखी तो जहान सुखी कहकर उन्होंने अपनी बात कोरिया पुलिस के निजात अभियान के समर्थन में रखी। इसी कड़ी में छोटे पर्दे के कलाकार भगवान तिवारी अम्बिकापुर निवासी ने भी निजात अभियान की सराहना की और मेडिकल नशे से दूर रहकर कोरिया पुलिस का सहयोग करके अपने जीवन को सुखद बनाया जा सकता है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply