मु΄बई@एक ही ट्रैक पर आई दो ट्रेने΄, पटरी से उतरी 3 बोगिया΄

Share


मु΄बई ,16 अपै्रल 2022।
मु΄बई के माटु΄गा रेल हादसे की वजह से अन्य ट्रेनो΄ के स΄चालन मे΄ बाधा आ गई है। शुक्रवार देर रात पुडुचेरी एसप्रेस के तीन डिबे पटरी से उतरने के बाद फिलहाल इस रूट पर धीमी गति से चलने वाली ट्रेने को ही स΄चालन की इजाजत है΄ और तेज रफ्तार ट्रेनो΄ को ब΄द किया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार रात मु΄बई के माटु΄गा मे΄ एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। रात करीब पौने 10 बजे पुडुचेरी एसप्रेस के तीन डिबे पटरी से उतर गए थे। इसकी वजह से इस लाइन पर चलने वाली अन्य ट्रेनो΄ के स΄चालन मे΄ बाधा आ गई है। कई एसप्रेस ट्रेनो΄ के मार्ग परिवर्तित किये गए है΄।
दरअसल माटु΄गा और दादर स्टेशन के बीच एक ही पटरी पर दो ट्रेन गदक एसप्रेस और पुडुचेरी एसप्रेस आपस मे΄ टकरा गई, लेकिन ट्रेनो΄ की गति धीमी होने से ज्यादा नुकसान नही΄ हुआ। शुरूआती जानकारी के मुताबिक ट्रैक बदलने के दौरान दो एसप्रेस ट्रेनो΄ के डिबे एक दूसरे से टकराए जिसकी वजह से पटरी से डिबे उतर गए। मध्य रेल के एक अधिकारी के अनुसार यह घटना ट्रेन के दादर टर्मिनस से पुडुचेरी के लिए रवाना होने के बाद रात करीब पौने 10 बजे हुई और इसमे΄ किसी यात्री के घायल होने की सूचना नही΄ है।
वही΄ से΄ट्रल रेलवे, मु΄बई के एपीआरओ शिवजी एम सुतार ने बताया कि कुछ ट्रेन स्लो की गई है΄। रेलवे सीपी कैसर खालिद मौके पर पहु΄च गए है΄। उन्हो΄ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है΄। रेलवे लाइन अब नार्मल है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमे΄ दिख रहा है कि पटरी से उतरने से पहले दो एसप्रेस ट्रेन के डिबे आपस मे΄ भिड़ गए। घटना होने पर कुछ यात्रियो΄ को एक दूसरे को सचेत करते हुए भी सुना जा सकता है। फिलहाल माटु΄गा रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन के हादसे के बाद डिबो΄ को पटरी पर वापस ला दिया गया है।
लेकिन पटरी और रूट पर ट्रेनो΄ स΄चालन मे΄ अभी कुछ और समय लगने की उम्मीद है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply