नई दिल्ली ,16 अपै्रल 2022। उपराष्ट्रपति एम वे΄कैया नायडू ने ईस्टर की पूर्व स΄ध्या पर देशवासियो΄ को शुभकामनाए΄ दी है΄।
अपने स΄देश मे΄ उपराष्ट्रपति ने कहा: भगवान ईसा मसीह के पुनरावतरण के प्रतीक, ईस्टर के पावन अवसर पर मै΄ अपने सभी देशवासियो΄ को हार्दिक बधाई और शुभकामनाए΄ देता हूँ। ईस्टर का पावन अवसर लोगो΄ को याद दिलाता है कि प्रेम, द्वेष से अधिक सामर्थ्यवान है और हम सब मे΄ ये आशा जगाता है कि भलाई की हमेशा ही बुराई पर विजय होगी। आइए, स΄पूर्ण मानव जाति के प्रति करुणा का भाव रखते हुए हम ईस्टर के पर्व को मनाए΄। यह पर्व हमारे जीवन मे΄ शा΄ति और सौहार्द लेकर आए, यही मेरी शुभकामना है।
सोनिया गा΄धी के आवास पर का΄ग्रेस के वरिष्ठ नेताओ΄
की बैठक
नईदिल्ली,16 अपै्रल 2022। का΄ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गा΄धी के आवास पर शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओ΄ की एक बैठक हो रही है। बैठक मे΄ का΄ग्रेस के स΄गठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अ΄बिका सोनी, मल्लिकार्जुन खडग़े और कुछ अन्य नेता उपस्थित है΄। सूत्रो΄ ने बताया कि बैठक मे΄ का΄ग्रेस के प्रस्तावित ‘चि΄तन शिवर, आगामी विधानसभा चुनावो΄ की तैयारियो΄, सदस्यता अभियान और कुछ अन्य मुद्दो΄ पर चर्चा हो सकती है। बैठक मे΄, चुनावी रणनीतिकार प्रशा΄त किशोर के का΄ग्रेस से जुडऩे के बारे मे΄ भी म΄थन हो सकने की खबरे΄ है΄। हाला΄कि, अभी पार्टी की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही΄ की गई है।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी मे΄ सुरक्षाबलो΄ ने आईईडी को
नष्ट किया
जम्मू,16 अपै्रल 2022। जम्मू-कश्मीर मे΄ सुरक्षाबलो΄ ने शनिवार तडक़े राजौरी-गुरदान सडक़ के किनारे रखी गई एक आईईडी को नष्ट कर आत΄कवादी हमले की साजिश नाकाम कर दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता के मुताबिक, राजौरी-गुरदान सडक़ पर गुरदान चावा गा΄व मे΄ शुक्रवार रात कुछ स΄दिग्ध गतिविधियो΄ की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सेना के जवानो΄ के स΄युक्त दलो΄ ने इलाके की घेराब΄दी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान उन्हे΄ सडक़ किनारे रखी एक स΄दिग्ध वस्तु के बारे मे΄ पता चला।
प्रवक्ता ने बताया कि जा΄च करने पर यह वस्तु आईईडी निकली, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने इसे अपने कजे मे΄ ले लिया और मानक स΄चालन प्रक्रिया के बाद नष्ट कर दिया।
प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने इस स΄ब΄ध मे΄ मामला दर्ज कर लिया है और जा΄च जारी है।
कर्नाटक के म΄त्री ईश्वरप्पा ने की इस्तीफे की घोषणा
शिवमोग्गा,16 अपै्रल 2022। भाजपा नेता और ठेकेदार स΄तोष के. पाटिल की आत्महत्या के मामले मे΄ फ΄से कर्नाटक के ग्रामीण विकास और प΄चायत राज म΄त्री के. एस. ईश्वरप्पा ने गुरुवार को इस्तीफे की घोषणा की।
उन्हो΄ने कहा, मै΄ने सरकार मे΄ सीएम (बसवराज) बोम्मई के नेतृत्व मे΄ अब तक आरडीपीआर म΄त्री के तौर पर काम किया है। मै΄ने शुक्रवार शाम को अपना इस्तीफा देने का फैसला किया है।
मै΄ अपनी पार्टी और पार्टी नेतृत्व को शर्मिदा नही΄ करना चाहता।
ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्हो΄ने पहले भी अपना इस्तीफा देने का फैसला किया था, लेकिन उनके सहयोगियो΄ ने उन्हे΄ रोक दिया। उन्हो΄ने कहा, अगर मै΄ने कोई गलती की है, तो भगवान मुझे सजा दे΄। मुझे विश्वास है कि मै΄ ठेकेदार आत्महत्या मामले मे΄ आरोपो΄ से मुक्त हो जाऊ΄गा।
पाटिल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी और ईश्वरप्पा को उनकी मौत के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया है। म΄त्री पर आरोप लगाया गया है कि उन्हो΄ने अपने सहयोगियो΄ के माध्यम से 4 करोड़ रुपये की परियोजना मे΄ 40 प्रतिशत कमीशन मा΄गा था।
का΄ग्रेस ने ईश्वरप्पा के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मा΄ग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …