सूरजपुर@पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार

Share

सूरजपुर 14 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। बीते 08 अप्रैल के रात्रि में ग्राम तारकेश्वरपुर निवासी अमलेश्वर सिंह महुआ बिनने की बात को लेकर अपनी पत्नी कलावती सिंह को डण्डा व लात से सिर में मारपीट कर चोट पहुंचाया था जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर लाया गया जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज अम्बिकापुर में भेजा गया जहां ईलाज के दौरान दिनांक 10.04.2022 के शाम को कलावती की मृत्यु हो गई। पुलिस सहायता केन्द्र अम्बिकापुर से द्वारा शून्य में मर्ग कायम कर पंचनामा करते हुए शव का पीएम कराया गया। 13 अप्रैल को थाना प्रेमनगर में बिना नंबरी मर्ग डायरी प्राप्त होने पर नंबरी पर मर्ग कायम करते हुए तस्दीक उपरान्त आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 51/22 धारा 302 भादवि का मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर की पुलिस के द्वारा आरोपी अमलेश्वर सिंह पिता गोविन्द सिंह उम्र 27 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विपिन लकड़ा, एसआई निर्मल राजवाड़े, आरक्षक राकेश सिंह, विक्रम सिंह, शिवशंकर सिंह व धनंजय राजवाड़े सक्रिय रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply