महासमु΄द@बाइक से 70 लीटर महुआ शराब का परिवहन, एक गिरफ्तार

Share


महासमु΄द, 14 अप्रैल २०२२।
सरायपाली पुलिस ने बाइक से भारी मात्रा मे΄ अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब का परिवहन करने के मामले मे΄ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एट के तहत कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक खोखेपुर निवासी पदमन भोई (35) म΄गलवार देर शाम बाइक क्रमा΄क सीजी 17 के 7819 से करीब 70 लीटर महुआ शराब अवैध बिक्री करने के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया और उसके खिलाफ आबकारी एट 34 (2) के तहत कार्रवाई की। जत शराब की कीमत करीब 16 हजार रुपए बताई गई है।


Share

Check Also

महासमुंद@ छत्तीसगढ़ में पहलीबार दर्ज हुआ यह मामला

Share 2 बांग्लादेशी समेत अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर गिरफ्तारमहासमुंद,22 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में पहली बार …

Leave a Reply