Breaking News

कोरबा@निगम अमले ने शहर के विभिन्न इलाकों में लगे अवैध होर्डिंग को हटाने में की कार्यवाही

Share

कोरबा 14 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। शहर के चौक चौराहों पर नियमों को ताक पर रखकर लगाए गए होर्डिंग्स को हटाने में निगम अमले ने की कार्यवाही । लगातार मिल रही शिकायत के बाद निगम अमला हरकत में आया और कार्यवाही शुरू कर दी गई है। घंटाघर से लेकर सुभाष चौक तक जो भी होर्डिंग्स अवैध रूप से लगे थे उन्हें हटाया गया। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब निगम द्वारा अवैध बैनर और होर्डिंग हटाने की कार्रवाई की गई हो। समय-समय पर निगम अमला सडक़ पर उतर कर कार्यवाही तो करती है, बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। दरअसल निगम द्वारा सख्ती बरतने के नाम पर नियम का हवाला देते हुए अवैध होर्डिंग तो हटा दिया जाता है, लेकिन संबंधित लोगों पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती, यही वजह है कि, निगम की चेतावनी का लोगों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply