कोरबा@नर्सरी मोहल्ला हेलीपेड के प्रभावितों को पट्टा दें नहीं तो किया जाएगा आंदोलन:पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ने दी चेतावनी

Share

कोरबा,09 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। मुड़ापार के नर्सरी मोहल्ला हेलीपैड के पास पिछले 10-15 साल से झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों को बेदखल किए जाने का विरोध करते हुए पूर्व गृहमंत्री व विधायक ननकीराम कंवर ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है।उनका कहना है कि संवेदनशीलता की दंभ भरने वाली राज्य सरकार प्रभावितों को तत्काल जमीन का पट्टा देते हुए व्यवस्थापन की व्यवस्था करें। कंवर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 8 दिन के अंदर इस दिशा में प्रशासन ने कदम नहीं उठाया तो मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देंगे। कंवर ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि हेलीपैड के पीछे मुड़ापार के लोगों को नगर निगम ने मकान का नंबर आवंटित करते हुए राशन कार्ड भी प्रदान किया है। पुलिस ने डंडे की जोर पर उनकी झुग्गी झोपडय़िों में बुलडोजर चलवा दिया। महिला आरक्षकों ने प्रभावित महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की। इन गरीबों को बेजा कब्जा हटाने के लिए नोटिस भी नहीं दिया गया। अचानक 150 परिवारों को कडक़ड़ाती धूप में मरने के लिए छोड़ दिया गया। नगर पालिक निगम चुनाव के दौरान भूमिहीन लोगों को पट्टा देने का वायदा किया था,लेकिन पट्टा देना तो दूर, ग्राम पंडरीपानी में पट्टे की भूमि में निर्मित मकान को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार ने तोड़ दिया।श्री कंवर का कहना है कि वे मौके पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किए, तब कहीं जाकर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई बंद की गई। नर्सरी हेलीपैड से जितने भी लोगों को बेदखल किया गया है, उन्हें तत्काल पट्टा प्रदान किया जाए, अन्यथा पहले कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठूंगा और फिर रायपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करूंगा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply