सूरजपुर,09 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, अटल नगर रायपुर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिले के चार विकासखंड भैयाथान, प्र्रतापपुुर, ओड़गी में संचालित डी0ए0व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों मेें शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए नर्सरी की प्रारंभिक कक्षा में प्रवेश हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत 25 प्रतिशत एवं नि:शुल्क शासकीय कोटा अंतर्गत 08 प्रतिशत दोनों श्रेणी के लिए प्रवेश हेतु आवेेदन किया गया है।संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर 5 मई 2022 तक भरे हुऐ आवेदन आवश्यक दस्तावेज सहित जमा किया जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया, पात्रता, चयन प्रक्रिया एवं आरक्षित सीटों के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित विकासखण्ड कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
Check Also
एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री
Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …