Share

हमने मायावती से गठब΄धन के लिए कहा था,उन्हो΄ने बात तक नही΄ की: राहुल गा΄धी
लखनऊ, 09 अप्रैल 2022।
यूपी चुनाव मे΄ करारी हार झेलने के बाद राहुल गा΄धी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्हो΄ने बताया है कि चुनाव से पहले का΄ग्रेस, बसपा स΄ग गठब΄धन करना चाहती थी. मायावती को सीएम पद का ऑफर भी दिया गया था, लेकिन उन्हो΄ने जवाब तक नही΄ दिया.
राहुल गा΄धी ने कहा है कि मायावती ने इस बार चुनाव लड़ा ही नही΄ है. हमारी तरफ से उन्हे΄ गठब΄धन का प्रस्ताव दिया गया था. हमने तो ये भी कहा था कि वे मुख्यम΄त्री बन सकती है΄. लेकिन उन्हो΄ने हमारे प्रस्ताव पर कोई जवाब नही΄ दिया. राहुल गा΄धी के मुताबिक मायावती ईडी, सीबीआई के डर से अब लडऩा नही΄ चाहती है΄.
राहुल का मायावती को लेकर खुलासा, या मायने?
इस बारे मे΄ वे बताते है΄ कि हम काशी राम का काफी सम्मान करते है΄. उन्हो΄ने दलित को सशक्त किया था. का΄ग्रेस कमजोर हुई है, लेकिन ये मुद्दा नही΄ है. दलित का सशक्त होना जरूरी है. लेकिन मायावती कहती है΄ कि वे नही΄ लड़े΄गी. रास्ता एकदम खुला है, लेकिन सीबीआई, ईडी, पेगासस की वजह से वे लडऩा नही΄ चाहती है΄. अब राहुल गा΄धी का चुनावी नतीजो΄ के बाद आया ये बयान काफई मायने रखता है. सवाल तो ये भी है कि या अगर चुनाव से पहले बसपा का का΄ग्रेस स΄ग गठब΄धन होता, या जमीन पर स्थिति बदलती, या दोनो΄ पार्टियो΄ का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर हो पाता?
वैसे उार प्रदेश चुनाव मे΄ दोनो΄ का΄ग्रेस और बसपा अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ी थी΄. दोनो΄ ही पार्टियो΄ का इस चुनाव मे΄ सूपड़ा साफ हुआ है. एक तरफ अगर का΄ग्रेस दो सीट जीत पाई है तो मायावती की बसपा ने तो अपना सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए सिर्फ एक सीट जीती है. चुनावी नतीजो΄ के बाद बसपा प्रमुख ने जरूर मुसलमानो΄ का जिक्र किया, ये भी कह दिया कि उनका वोट एकतरफा सपा को चला गया. लेकिन तब मायावती ने इस प्रस्ताव के बारे मे΄ कोई बात नही΄ की थी. अब राहुल गा΄धी ने इस मुद्दे को उठाकर राजनीतिक गलियारो΄ मे΄ चर्चा तेज कर दी है.
कहा΄चूक गई बसपा?
यूपी चुनाव मे΄ बसपा के खराब प्रदर्शन की बात करे΄ तो इस बार पार्टी को 10 फीसदी कम वोट मिले थे. बसपा का वोट शेयर महज 12 फीसदी रह गया था जो 2017 मे΄ 22 फीसदी था. इस सब के ऊपर मायावती का कोर वोटर जाटव भी बीजेपी के साथ चला गया था. ऐसे मे΄ ना मुस्लिमो΄ का वोट मिला, ना ब्राह्मण साथ आए और ना ही जाटव का समर्थन मिला.


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply